
That's what the three teams are playing for - The Nidahas Trophy which is all set to begin from the 6th of March 2018 #TeamIndia pic.twitter.com/MO8gGuTdWz
— BCCI (@BCCI) March 5, 2018
दिखेगा 6 का दम!
इस टीम इंडिया में सेलेक्टरों ने छह युवाओं को मौका दिया है. ये युवा दीपक हूडा, वॉशिंगटन सुंदर, ऋषभ पंत, विजय शंकर, मोहम्मद सिराज, शॉर्दुल ठाकुर को मौका दिया है. ये युवा सेलेक्टरों को इंप्रेस करने के लिए बहुत ही ज्यादा भूखे हैं. वास्तव में यह वह बात है, जो टीम इंडिया के पक्ष में जाती है. वजह यह है कि विजय शंकर और ऋषभ पंत ऐसे खिलाड़ी हैं, जो दिन विशेष पर अपने बूते मैच जिता सकते हैं.
And we are all ready to Jet Set Go! 🇱🇰 Here we come! #TeamIndia pic.twitter.com/GI1iczAmNC
— BCCI (@BCCI) March 4, 2018
यह भी पढ़ें : NIDAHAS TROPHY: टीम इंडिया का कल श्रीलंका से मैच, युवा खिलाड़ियों के पास चमक दिखाने का मौका...
रोहित जैसा कोई नहीं !
यह सही है कि दक्षिण अफ्रीकी जमीं पर रोहित शर्मा ने रुला कर रख दिया है. लेकिन करोड़ों भारतीय क्रिकेटप्रेमी दक्षिण अफ्रीका से पहले भारत में खेली गई श्रीलंका सीरीज नहीं ही भूले होंगे. एशियाई पिचों पर वनडे में तीन दोहरे शतक बनाने वाले रोहित शर्मा क्या कर सकते हैं, यह उपमहाद्वीप का बच्चा-बच्चा अच्छी तरह से जानता है.
"We are happy to be here and expect to play some good cricket in the Nidahas Trophy" - Captain @ImRo45 pic.twitter.com/21BgXLmPcO
— BCCI (@BCCI) March 5, 2018
ये 'त्रिदेव' कुछ करके मानेंगे!
इस टीम में कुछ सीनियर हैं, जो अगले साल इंग्लैंड में होने वाले वाले विश्व कप के लिए टीम मैनेजमेंट की पॉलिसी में फिट होने के लिए अपनी जगह पक्की करने के लिए बहुत ही बुरी तरह फड़फड़ा रहे हैं. सुरेश रैना और मनीष पांडे की फड़फड़ाहट हाल में सभी ने देखी, तो केएल राहुल इसलिए फड़फड़ा रहे हैं कि उन्हें बस मौका मिलने भर का इंतजार है. और इन तीनों की यह फड़फड़ाहट दिन विशेष पर सामने वाली किसी भी टीम को डुबो सकती है.
Hill running at Nehru Park. CardioPumpculars!! helps in strengthening your foundation. #Fitness #Training #StayingFit ## pic.twitter.com/qk5G3UYBGG
— Suresh Raina (@ImRaina) February 28, 2018
युजवेंद्र चहल को झेलना नहीं आसां!
यह सही है कि पिछले दिनों दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक मैच इस भारतीय लेग स्पिनर के लिए बहुत ही ज्यादा भारी पड़ा. लेकिन यह युजवेंद्र के लिए महज अपवाद भर रहा है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज सहित बाकी टी-20 मैचों में उनका इकॉनमी रेट और गेंदबाजी सभी ने देखी. और वह इस ट्राई सीरीज में भी भारत के लिए बड़ी ताकत साबित होने जा रहे हैं.
If you are afraid of failure you don't deserve to be successful..!! #IndvsSA #Bleedblue#JaiMataDipic.twitter.com/HAqZMstLzt
— Yuzvendra Chahal (@yuzi_chahal) February 21, 2018
शाकिब-अल हसन की चोट !
बांग्लादेश टीम के लिए शाकिब को चोट लगने का मतलब है कि बांग्लादेश की ताकत करीब-करीब आधी रह जाना. टूर्नामेंट शुरू होने से पहले शाकिब को कप्तान बनाया गया था. लेकिन चोट के पूरी तरह सही नहीं हो पाने के कारण उन्हें नाम वापस लेना पड़ा. इसका पूरा फायदा भारत की युवा टीम को मिलेगा. शाकिब एक मैच जिताऊ खिलाड़ी हैं. और उनके चार ओवर के कोट से निपटना भारतीय युवा टीम के लिए आसान नहीं होता.
Bangladesh squad for the Nidahas Trophy 2018.
— Daily Cricket (@dailycricketbd) March 4, 2018
Shakib Al Hasan has been ruled out due to injury. Mahmudullah to lead the side.
Bangladesh Squad News: https://t.co/ZHz1eQxKLz#dailycricket #NidahasTrophy2018 #squad pic.twitter.com/k78FjbWBPR
एंजेलो मैथ्यूज के हटने से बढ़ी दिक्कतें
अगर शाकिब की चोट ने बांग्लादेश का नुकसान किया, तो कुछ ऐसा ही हाल ऑलराउंडर और नियमित एंजेलो मैथ्यूज ने मेजबान टीम के लिए किया, जो अपनी चोट से नहीं उबर सके. वहीं. हालिया समय में श्रीलंकाई टीम का प्रदर्शन बहुत ही खराब रहा है. एंजेलो का हटना मेजबान टीम के मनोबल पर वार करेगा. और यह बात टीम इंडिया को फायदा पहुंचाएगी.
#HeroNidahasTrophy SL Squad:
— Sri Lanka Cricket (@OfficialSLC) February 28, 2018
1. Chandimal – Captain
2. Upul Tharanga
3. D Gunathilaka
4. Kusal Mendis
5. D Shanaka
6. Kusal Perera
7. Thisara Perera
8. J Mendis
9. S Lakmal – Vice Captain
10. I Udana
11. Akila Dananjaya
12. A Aponso
13. N Pradeep
14. D Chameera
15. D De Silva
VIDEO: विराट कोहली की अनुपस्थिति कैसा असर दिखाती है, यह देखने वाली बात होगी.
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज जीतने के बाद अपने बिना सितारा खिलाड़ियों के बिना भी भारत यहां एक प्रबल दावेदार है. और शायद ही कोई इस बात से इनकार करेगा. कागज पर तो कम से कम रोहित के रणबांकुरे मजबूत नजर आ रहे हैं. और उम्मीद है कि यह मजबूती मैदान पर भी दिखेगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं