34.6 ओवर (0 रन)
ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने इसे पॉइंट की दिशा में खेला, फील्डर वहां तैनात, रन नहीं मिल पाएगा|
34.5 ओवर (0 रन)
लहराते हुए अंदर आई गेंद| बल्लेबाज़ ने उसे भली भांति परखा और अंत में डिफेंड कर दिया|
34.4 ओवर (0 रन)
इस बार गेंद को खेलने गए लेकिन पूरी तरह से बीट हो गए| कोई रन नहीं होगा|
34.3 ओवर (6 रन)
छक्का! नज़ाकत भरा शॉट!!! अकसर ऐसे शॉट लगाते हैं चाहर| सीधा गेंदबाज़ के सर के ऊपर से उठाकर मारा लॉन्ग ऑफ़ बाउंड्री की तरफ| ओवरपिच गेंद थी जिसका पूरा फायदा उठाया बल्लेबाज़ ने और गेंद गई सीमा रेखा के पार छह रनों के लिए|
34.2 ओवर (1 रन)
सिंगल और इसी के साथ भारत के 150 रन भी पूरे हुए| बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
34.1 ओवर (0 रन)
कोई रन नहीं, प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|
33.6 ओवर (0 रन)
डॉट बॉल के साथ एक सफल ओवर की हुई समाप्ति| पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|
33.5 ओवर (0 रन)
चाहर ने क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया| कोई रन नहीं हुआ|
दीपक चाहर नए बल्लेबाज़...
33.4 ओवर (0 रन)
आउट!! कैच आउट!! एक और झटका भारत को लगता हुआ| 12 रन बनाकर हूडा लौटे पवेलियन| ना ही गेंदबाज़ और ना ही कीपर द्वारा अपील हुई| अम्पायर ने उसे वाइड करार दिया| किसी फील्डर द्वारा छोटी सी अपील और फिर रिव्यु ने काम कर दिया| कैच की अपील लेकिन अम्पायर ने उसे वाइड करार दिया था पहले| लेग स्टम्प लाइन के बाहर थी गेंद जिसपर पुल शॉट लगाने गए थे बल्लेबाज़| ग्लव्स के काफी पास से निकली थी ये गेंद| रिव्यु लिया गया था जहाँ रिप्ले में देखने पर पता चला कि गेंद ने बल्ले का हल्का सा एज लिया था और कीपर की तरफ गई थी| आउट आया थर्ड अम्पायर का फैसला| 149/6 भारत|
33.3 ओवर (0 रन)
फुल लेंथ लाइन पर डाली गई स्विंग गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर्स की दिशा में खेला| फील्डर को भेद नहीं पाए| रन का कोई मौका नहीं बन पाया|
33.2 ओवर (1 रन)
सिंगल, पुल शॉट लगाया और एक रन हासिल कर लिया|
33.1 ओवर (0 रन)
गुड लेंथ से अंदर आई गेंद| बल्लेबाज़ ने आगे आकर खेलना चाहा लेकिन डिफेंड करने पर मजबूर हुए| कोई रन नहीं हुआ|
32.6 ओवर (0 रन)
इस बार पॉइंट की ओर गेंद को कट किया, फील्डर वहां मौजूद| रन नहीं हुआ|
32.5 ओवर (0 रन)
कोई रन नहीं, पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|
32.4 ओवर (0 रन)
एक बढ़िया छोटी गेंद से बल्लेबाज़ को चौंकाया| सही समय पर बल्लेबाज़ ने उसे लीव कर दिया|
32.3 ओवर (0 रन)
एक और बार एलबीडबल्यू की बड़ी अपील लेकिन फिर से अम्पायर सहमत नहीं| हाईट यहाँ पर भी गेम में आई| एक बार फिर से इनस्विंगर गेंद से चकमा खा गये थे बल्लेबाज़ और पैड्स पर खा बैठे थे गेंद| कोई रन नहीं, कोई नुक्सान नहीं हुआ|
32.3 ओवर (1 रन)
वाइड! शॉर्ट बॉल!! बल्लेबाज़ के काफी ऊपर से निकली इस वजह से अम्पायर ने इसे वाइड करार दिया|
32.2 ओवर (1 रन)
सिंगल!! पैड्स पर डाली गई गेंद को स्क्वायर लेग की दिशा में खेला| एक रन मिला|
32.1 ओवर (1 रन)
शरीर पर डाली गई गेंद को स्क्वायर लेग की दिशा में खेला| गैप से एक रन बटोरा|
31.6 ओवर (0 रन)
डॉट बॉल के साथ हुई एक कसे हुए ओवर की समाप्ति| लेफ्ट कर दिया गेंद को कीपर के लिए| कोई रन नहीं हुआ|
31.5 ओवर (1 रन)
सिंगल, बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|
31.4 ओवर (0 रन)
ओह!! एक और शानदार गेंद!! हूडा इस गेंद को खेलने गए लेकिन पूरी तरह से बीट हो गए| कीपर के दस्तानों में गई गेंद|
31.3 ओवर (0 रन)
एलबीडबल्यू की बड़ी अपील लेकिन अम्पायर सहमत नहीं| हाईट ने बचा लिया यहाँ पर| पैड्स से लगकर ऑफ साइड पर गई गेंद| इनस्विंगर गेंद से चकमा खा गये थे बल्लेबाज़|
31.2 ओवर (2 रन)
बढ़िया रनिंग विकटों के बीच देखने को मिली यहाँ पर| हलके हाथों से बैकवर्ड पॉइंट की तरफ गेंद को खेला और तेज़ी से भागते हुए दो रन्स बटोर लिए|
31.1 ओवर (0 रन)
बाउंसर!! काफी तेज़ी से बल्लेबाज़ के सर के ऊपर से निकली, बल्लेबाज़ झुके और जाने दिया कीपर की तरफ, कीपर ने उछाल के साथ गेंद को एक हाथ से रोका|
30.6 ओवर (4 रन)
चौका! बल्लेबाज़ द्वारा ऑन ड्राइव का इस्तेमाल किया गया इस बार| गेंद काफी तेज़ी से सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए| महत्वपूर्ण रन्स टीम इंडिया के लिए आते हुए|
30.5 ओवर (1 रन)
सिंगल मिलेगा यहाँ पर| कवर्स की ओर गेंद को ड्राइव करते हुए सिंगल लिया|
30.4 ओवर (0 रन)
डॉट बॉल!! मिड ऑफ़ की दिशा में खेला लेकिन गैप नहीं मिला|
30.3 ओवर (1 रन)
आउट साइड एज!! थर्ड मैन की तरफ गई गेंद जहाँ से एक रन मिला|
30.2 ओवर (1 रन)
सिंगल, फ्रंट फुट पर रहकर बल्लेबाज़ ने इस गेंद को पॉइंट की ओर ड्राइव कर दिया एक रन के लिए|
34.6 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने इसे पॉइंट की दिशा में खेला, फील्डर वहां तैनात, रन नहीं मिल पाएगा|
34.5 ओवर (0 रन) लहराते हुए अंदर आई गेंद| बल्लेबाज़ ने उसे भली भांति परखा और अंत में डिफेंड कर दिया|
34.4 ओवर (0 रन) इस बार गेंद को खेलने गए लेकिन पूरी तरह से बीट हो गए| कोई रन नहीं होगा|
34.3 ओवर (6 रन) छक्का! नज़ाकत भरा शॉट!!! अकसर ऐसे शॉट लगाते हैं चाहर| सीधा गेंदबाज़ के सर के ऊपर से उठाकर मारा लॉन्ग ऑफ़ बाउंड्री की तरफ| ओवरपिच गेंद थी जिसका पूरा फायदा उठाया बल्लेबाज़ ने और गेंद गई सीमा रेखा के पार छह रनों के लिए|
34.2 ओवर (1 रन) सिंगल और इसी के साथ भारत के 150 रन भी पूरे हुए| बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
34.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|
33.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ एक सफल ओवर की हुई समाप्ति| पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|
33.5 ओवर (0 रन) चाहर ने क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया| कोई रन नहीं हुआ|
दीपक चाहर नए बल्लेबाज़...
33.4 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! एक और झटका भारत को लगता हुआ| 12 रन बनाकर हूडा लौटे पवेलियन| ना ही गेंदबाज़ और ना ही कीपर द्वारा अपील हुई| अम्पायर ने उसे वाइड करार दिया| किसी फील्डर द्वारा छोटी सी अपील और फिर रिव्यु ने काम कर दिया| कैच की अपील लेकिन अम्पायर ने उसे वाइड करार दिया था पहले| लेग स्टम्प लाइन के बाहर थी गेंद जिसपर पुल शॉट लगाने गए थे बल्लेबाज़| ग्लव्स के काफी पास से निकली थी ये गेंद| रिव्यु लिया गया था जहाँ रिप्ले में देखने पर पता चला कि गेंद ने बल्ले का हल्का सा एज लिया था और कीपर की तरफ गई थी| आउट आया थर्ड अम्पायर का फैसला| 149/6 भारत|
33.3 ओवर (0 रन) फुल लेंथ लाइन पर डाली गई स्विंग गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर्स की दिशा में खेला| फील्डर को भेद नहीं पाए| रन का कोई मौका नहीं बन पाया|
33.2 ओवर (1 रन) सिंगल, पुल शॉट लगाया और एक रन हासिल कर लिया|
33.1 ओवर (0 रन) गुड लेंथ से अंदर आई गेंद| बल्लेबाज़ ने आगे आकर खेलना चाहा लेकिन डिफेंड करने पर मजबूर हुए| कोई रन नहीं हुआ|
32.6 ओवर (0 रन) इस बार पॉइंट की ओर गेंद को कट किया, फील्डर वहां मौजूद| रन नहीं हुआ|
32.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|
32.4 ओवर (0 रन) एक बढ़िया छोटी गेंद से बल्लेबाज़ को चौंकाया| सही समय पर बल्लेबाज़ ने उसे लीव कर दिया|
32.3 ओवर (0 रन) एक और बार एलबीडबल्यू की बड़ी अपील लेकिन फिर से अम्पायर सहमत नहीं| हाईट यहाँ पर भी गेम में आई| एक बार फिर से इनस्विंगर गेंद से चकमा खा गये थे बल्लेबाज़ और पैड्स पर खा बैठे थे गेंद| कोई रन नहीं, कोई नुक्सान नहीं हुआ|
32.3 ओवर (1 रन) वाइड! शॉर्ट बॉल!! बल्लेबाज़ के काफी ऊपर से निकली इस वजह से अम्पायर ने इसे वाइड करार दिया|
32.2 ओवर (1 रन) सिंगल!! पैड्स पर डाली गई गेंद को स्क्वायर लेग की दिशा में खेला| एक रन मिला|
32.1 ओवर (1 रन) शरीर पर डाली गई गेंद को स्क्वायर लेग की दिशा में खेला| गैप से एक रन बटोरा|
31.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई एक कसे हुए ओवर की समाप्ति| लेफ्ट कर दिया गेंद को कीपर के लिए| कोई रन नहीं हुआ|
31.5 ओवर (1 रन) सिंगल, बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|
31.4 ओवर (0 रन) ओह!! एक और शानदार गेंद!! हूडा इस गेंद को खेलने गए लेकिन पूरी तरह से बीट हो गए| कीपर के दस्तानों में गई गेंद|
31.3 ओवर (0 रन) एलबीडबल्यू की बड़ी अपील लेकिन अम्पायर सहमत नहीं| हाईट ने बचा लिया यहाँ पर| पैड्स से लगकर ऑफ साइड पर गई गेंद| इनस्विंगर गेंद से चकमा खा गये थे बल्लेबाज़|
31.2 ओवर (2 रन) बढ़िया रनिंग विकटों के बीच देखने को मिली यहाँ पर| हलके हाथों से बैकवर्ड पॉइंट की तरफ गेंद को खेला और तेज़ी से भागते हुए दो रन्स बटोर लिए|
31.1 ओवर (0 रन) बाउंसर!! काफी तेज़ी से बल्लेबाज़ के सर के ऊपर से निकली, बल्लेबाज़ झुके और जाने दिया कीपर की तरफ, कीपर ने उछाल के साथ गेंद को एक हाथ से रोका|
30.6 ओवर (4 रन) चौका! बल्लेबाज़ द्वारा ऑन ड्राइव का इस्तेमाल किया गया इस बार| गेंद काफी तेज़ी से सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए| महत्वपूर्ण रन्स टीम इंडिया के लिए आते हुए|
30.5 ओवर (1 रन) सिंगल मिलेगा यहाँ पर| कवर्स की ओर गेंद को ड्राइव करते हुए सिंगल लिया|
30.4 ओवर (0 रन) डॉट बॉल!! मिड ऑफ़ की दिशा में खेला लेकिन गैप नहीं मिला|
30.3 ओवर (1 रन) आउट साइड एज!! थर्ड मैन की तरफ गई गेंद जहाँ से एक रन मिला|
30.2 ओवर (1 रन) सिंगल, फ्रंट फुट पर रहकर बल्लेबाज़ ने इस गेंद को पॉइंट की ओर ड्राइव कर दिया एक रन के लिए|
30.1 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प लाइन की गेंद!! इस गेंद को खेलने में बल्लेबाज़ ने ज़रा भी दिलचस्पी नहीं दिखाई|
मैच रिपोर्ट