विज्ञापन
This Article is From Nov 30, 2022

न्यूज़ीलैंड बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

न्यूज़ीलैंड और भारत के बीच हैग्ली ओवल, क्राइस्टचर्च में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

न्यूज़ीलैंड बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
न्यूज़ीलैंड बनाम भारत लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!!! इसी के साथ हुई मेडेन ओवर की समाप्ति!!! हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला| 5 ओवर के बाद 16 बिना किसी नुकसान के भारत|

4.5 ओवर (0 रन) एक और डॉट गेंद यहाँ पर देखने को मिला!!! पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|

4.4 ओवर (0 रन) शॉर्टपिच गेंद पर गब्बर ने कवर की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|

4.3 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड ऑफ की ओर पुश किया| रन नहीं  आ सका|

4.2 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के काफी बाहर डाली गई गेंद पर धवन ने लीव करना ही सही समझा|

4.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई|

3.6 ओवर (0 रन) बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|

3.5 ओवर (0 रन) आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|

3.4 ओवर (1 रन) बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

3.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, गाइड किया गेंद को लेकिन फील्डर को भेद नहीं पाए|

3.2 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

3.1 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के काफी बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लीव कर दिया|

2.6 ओवर (0 रन) इस गेंद को खेलने में बल्लेबाज़ ने ज़रा भी दिलचस्पी नहीं दिखाई|

2.5 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

2.4 ओवर (6 रन) छक्का!!! पहला बड़ा शॉट यहाँ पर गब्बर के बल्ले से आता हुआ!!! इस बार आगे निकलकर धवन ने लगाया बड़ा शॉट!!! बीच बल्ले को लगकर बॉल गई सीधा दर्शकों के बीच छह रनों के लिए| न्यूज़ीलैंड vs भारत: 3rd ODI: It's a SIX! Shikhar Dhawan hits Tim Southee. IND 14/0 (2.4 Ov). CRR: 5.25

2.3 ओवर (0 रन) आगे निकलकर बड़ा शॉट खेलने को देख रहे थे धवन यहाँ पर लेकिन गेंदबाज़ ने बॉल को ऑफ स्टंप के काफी बाहर डाला| बल्लेबाज़ ने लीव करना बेहतर समझा|

2.2 ओवर (0 रन) बाउंसर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और कीपर की ओर जाने दिया|

2.1 ओवर (1 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को फ्लिक करने गए| बल्ले पर नहीं आई गेंद पैड्स को लगकर लेग साइड की ओर गई जहाँ से लेग बाई के रूप में मिला एक रन|

1.6 ओवर (2 रन) पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर फ्लिक करते हुए तेज़ी से 2 रन ले लिया|

1.5 ओवर (0 रन) एक और लीव यहाँ पर ऑफ स्टंप के बाहर जाती की हुई पर बल्लेबाज़ द्वारा किया गया|

1.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, साइड के बाहर थी गेंद जिसे जाने दिया|

1.3 ओवर (4 रन) चौका!!! पहली बाउंड्री इस मुकाबले की यहाँ पर भारतीय कप्तान शिखर धवन के बल्ले से आती हुई!! आगे आकर ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई फुल लेंथ की गेंद को डीप पॉइंट की ओर गाइड किया| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा गैप में गई चार रनों के लिए| न्यूज़ीलैंड vs भारत: 3rd ODI: Shikhar Dhawan hits Matt Henry for a 4! IND 5/0 (1.3 Ov). CRR: 3.33

1.2 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लीव करना बेहतर समझा|

1.1 ओवर (0 रन) फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|

दूसरे छोर से मैट हेनरी गेंदबाज़ी करने आए हैं... 

0.6 ओवर (0 रन) शॉर्टपिच गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और लीव करने का मन बनाया|

0.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

0.4 ओवर (0 रन) इस गेंद को खेलने में बल्लेबाज़ ने ज़रा भी दिलचस्पी नहीं दिखाई|

0.3 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड करना बेहतर समझा|

0.2 ओवर (1 रन) आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक करते हुए गैप से एक रन चुराया|

0.1 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!!! इसी के साथ हुई मुकाबले की शुरुआत!!!! ऑफ स्टंप के काफी बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लीव कर दिया|

राष्ट्रगान के बाद दोनों ही फील्ड अम्पायर के साथ न्यूजीलैंड की टीम गेंदबाज़ी करने मैदान पर उतर चुकी है जबकि भारत के लिए सलामी बल्लेबाज़ी का भार शिखर धवन और शुभमन गिल के कन्धों पर होगा| वहीँ न्यूजीलैंड के लिए पहला ओवर लेकर टिम साउदी तैयार...

राष्ट्रगान जारी है...

(playing 11 ) भारत (प्लेइंग इलेवन) - शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वॉशिंगटन सुंदर, दीपक हुड्डा, दीपक चाहर, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल

(playing 11 ) न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन) - फिन एलन, डेवोन कॉनवे (विकेट कीपर), केन विलियमसन ( कप्तान ), टॉम लाथम, डैरेल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर, टिम साउदी, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, एडम मिल्ने

टॉस गंवाकर बात करने आए भारतीय टीम के कप्तान शिखर धवन ने बताया कि हम भी पहले गेंदबाज़ी ही करना चाहते थे लेकिन अब हमें बल्लेबाज़ी करते हुए बोर्ड पर एक अच्छा टोटल खड़ा करना होगा| आगे धवन ने कहा कि हम ड्रेसिंग रूम में आराम से रहते हैं और जब लगता है कि अब जरूरत है स्विच ऑन करने की तो करते हैं| जाते-जाते शिखर धवन ने बताया कि हमने आज के मुकाबले के लिए टीम में कोई बदलाव नहीं किया है|

टॉस जीतकर बात करने आए न्यूजीलैंड टीम के कप्तान केन विलियमसन ने बताया कि हम पहले गेंदबाज़ी करना चाहते हैं| आगे केन ने कहा कि पिच काफी देर से कवर्स के नीचे रही है तो हमें उम्मीद है कि हमारे तेज़ गेंदबाजों को पिच से मदद मिलेगी| जाते-जाते केन विलियमसन ने बताया कि हमने आज के मुकाबले के लिए टीम में एक बदलाव किया है|

टॉस - न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया है...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं