
4.5 ओवर (0 रन) इस बार हलके हाथों से पॉइंट की दिशा में खेला शॉट लेकिन गैप नहीं हासिल हुआ|
4.4 ओवर (0 रन) एक खूबसूरत डिफेन्स केन द्वारा| क्या सही जगह गेंद को बल्ले से मीट किया है| वाह जी वाह!!
4.3 ओवर (1 रन) हवा में चिप किया लॉन्ग ऑन की तरफ गेंद को, फील्डर बाउंड्री रोकने के चक्कर में गए, गारा कैच के लिए जाते तो शायद एक मौका बन सकता था यहाँ पर|
4.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, मिड ऑन की दिशा में खेला|
4.1 ओवर (4 रन) चौका! बाउंड्री के साथ हुई शुरुआत!! लो फुल टॉस गेंद को सामने की तरफ खेला, मिड ऑफ़ फील्डर को बीट करते हुए निकल गई गेंद चार रनों के लिए|
3.6 ओवर (1 रन) सिंगल!!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति!!! आगे डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर सिंगल लिया| 4 ओवर के बाद 30/1 न्यूज़ीलैंड|
3.5 ओवर (1 रन) बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया|
3.4 ओवर (1 रन) एक और सिंगल!!! ऑन ड्राइव का इस्तेमाल और एक रन बल्लेबाज़ के खाते में जुड़े|
3.3 ओवर (1 रन) सीधे बल्ले से सामने की तरफ गेंद को खेला, एक ही रन मिला|
3.2 ओवर (0 रन) इस बार भी कैरम बॉल जिसे केन डिफेंड करने गए और बीट हुए| कोई रन नहीं|
केन विलियमसन अगले बल्लेबाज़...
3.1 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!! पहला झटका यहाँ पर न्यूज़ीलैंड की टीम को लगता हुआ| मुजीब उर रहमान के हाथ लगी पहली विकेट| डैरेल मिचेल 17 रन बनाकर पवेलियन लौटे| ऑफ स्टंप पर डाली गई कैरम बॉल को दूर से ड्राइव करने गए| गेंद उछाल के साथ बाहर की ओर निकली और बल्ले का बाहरी किनारा लेकर कीपर की ओर गई जहाँ से मोहम्मद शहजाद ने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा शानदार कैच| 26/1 न्यूज़ीलैंड|
2.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| पैड्स की गेंद को बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया| 26/0 न्यूजीलैंड|
2.5 ओवर (1 रन) इस बार धीमी गति से डाली गई गेंद, मिड ऑफ़ पर खेलने गए, अंदरूनी किनारा लेकर लॉन्ग ऑन की तरफ गई गेंद जहाँ से एक रन मिला|
2.4 ओवर (4 रन) चौका! करार प्रहार और मिड ऑफ़ की तरफ गैप हासिल किया, गेंद फील्डर को चीरती हुई सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए| काफी तेज़ी से रन बनाते हुए दिख रहे कीवी बल्लेबाज़|
2.3 ओवर (0 रन) गुड लेंथ बॉल, कट लगाने गए लेकिन मिस टाइम कर बैठे| कोई रन नहीं हुआ|
2.2 ओवर (1 रन) इस बार हलके हाथों से गेंद को पॉइंट की तरफ खेला, एक ही रन हासिल किया|
2.1 ओवर (4 रन) चौका! आगे किया था ये गेंद और सामने की तरफ उठाकर मार दिया है चार रनों के लिए| मानो इंतज़ार कर रहे थे बल्लेबाज़ और उसका फायदा उठाया|
नवीन को गेंदबाजी के लिए लाया गया है...
1.6 ओवर (1 रन) फ्रंट फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिला|
1.5 ओवर (4 रन) बाहरी किनारा और चौका!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को पॉइंट की ओर कट शॉट खेलने गए| बाहरी किनारा लिया गेंद ने और शॉर्ट थर्ड मैन के फील्डर के दूर से काफी तेज़ी के साथ थर्ड मैन बाउंड्री के पार निकल गई चार रनों के लिए|
1.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, पॉइंट की दिशा में खेला जहाँ से रन नहीं मिल सका|
1.3 ओवर (2 रन) आगे डाली गई गेंद को मिड विकेट की ओर खेलकर तेज़ी से 2 रन लिया|
1.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|
1.1 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को लेग साइड की ओर खेलकर सिंगल लिया|
0.6 ओवर (4 रन) चौका! पहले बाउंड्री इस रन चेज़ में आती हुई| मिड ऑफ़ की तरफ गेंद को पुश किया, टाइमिंग शानदार थी, फील्डर को भेद दिया और चौका हासिल हुआ|
0.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए|
0.4 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं|
0.3 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|
0.2 ओवर (2 रन) मिस्फील्ड नजीब द्वारा!! एक ही रन था लेकिन दो मिल गए| सीधे बल्ले से मिड ऑन की तरफ गेंद को खेला था, फील्डर तेज़ी से गेंद पर आये, सिंगल रोकना चाहते थे लेकिन गेंद हाथों में नहीं आई जिसकी वजह से दो मिल गए|
0.1 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई है शुरुआत!! बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
4.6 ओवर (1 रन) अच्छी इन स्विंगर थी, पड़ने के बाद अंदर आई, टैप किया वहीँ पर और रन भाग लिया| 36/1 न्यूजीलैंड| जैसेजैसे रन बढ़ता जा रहा, भारत की सेमी में पहुँचने की उम्मीद ख़त्म होती जा रही है|