विज्ञापन
This Article is From Apr 28, 2023

नीरज चोपड़ा ने पहलवानों के लिए किया ट्वीट, इरफान पठान,कपिल देव समेत बड़े खिलाड़ी भी समर्थन में उतरे

ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा और अभिनव बिंद्रा, पूर्व क्रिकेट कप्तान कपिल देव, स्टार क्रिकेटर इरफान पठान ने प्रदर्शनकारी पहलवानों का समर्थन करते हुए ट्वीट किए हैं. भारत के स्टार खिलाड़ी धीरे-धीरे पहलवानों के समर्थन में उतर रहे हैं.

नीरज चोपड़ा ने पहलवानों के लिए किया ट्वीट, इरफान पठान,कपिल देव समेत बड़े खिलाड़ी भी समर्थन में उतरे
नीरज चोपड़ा ने पहलवानों के लिए किया ट्वीट, इरफान पठान और कपिल देव समेत देश के बड़े खिलाड़ी भी समर्थन में उतरे
नई दिल्ली:

Neeraj Chopra Tweets for Wrestlers: ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा और अभिनव बिंद्रा ने प्रदर्शनकारी पहलवानों के प्रति समर्थन व्यक्त करते हुए न्याय सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों से कार्रवाई करने की मांग की. इन स्टार खिलाड़ियों की प्रतिक्रिया ऐसे समय में आई है जबकि भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की अध्यक्ष पीटी उषा ने भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ अपनी शिकायत दर्ज कराने के बजाय अपने विरोध प्रदर्शन को फिर से शुरू करने के लिए सड़कों पर उतरने के लिए पहलवानों की कड़ी आलोचना की थी.

एथलेटिक्स में भारत के लिए पहला ओलंपिक स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचने वाले भाला फेंक के एथलीट चोपड़ा ने कहा कि पहलवानों को न्याय के लिए सड़क पर उतरने के लिए मजबूर होना पड़ा जो कि आहत करने वाला है. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘हमारे खिलाड़ियों को न्याय की मांग करते हुए सड़कों पर देखकर मुझे दुख होता है. उन्होंने हमारे महान राष्ट्र का प्रतिनिधित्व करने और हमें गौरवान्वित करने के लिए कड़ी मेहनत की है. एक राष्ट्र के रूप में, हम प्रत्येक व्यक्ति, चाहे वह खिलाड़ी हो या कोई और, की अखंडता और सम्मान की रक्षा के लिए जिम्मेदार हैं. जो हो रहा है वह कभी नहीं होना चाहिए.''

चोपड़ा ने कहा, "यह एक संवेदनशील मुद्दा है, और इससे निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से निपटा जाना चाहिए. संबंधित अधिकारियों को न्याय सुनिश्चित करने के लिए त्वरित कार्रवाई करनी चाहिए."  इस तरह से पहलवानों को अब देश के दोनों व्यक्तिगत ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ियों का समर्थन मिल गया है. बीजिंग ओलंपिक 2008 में निशानेबाजी में स्वर्ण पदक जीतने वाले अभिनव बिंद्रा ने हाल में पहलवानों के प्रति अपना समर्थन जताया था.

पूर्व स्टार क्रिकेटर इरफान फठान ने भी पहलवानों के लिए ट्वीट किया है. 

बिंद्रा ने ट्वीट किया था, "एक खिलाड़ी के रूप में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए हम हर दिन कड़ी मेहनत करते हैं. यह देखना बेहद दुखद है कि भारतीय कुश्ती प्रशासन में उत्पीड़न के आरोपों के खिलाफ हमारे खिलाड़ियों को सड़कों पर विरोध करना जरूरी लग रहा है." जिन अन्य खिलाड़ियों ने पहलवानों के प्रदर्शन का समर्थन किया है उनमें दिग्गज क्रिकेटर कपिल देव और शीतकालीन ओलंपिक में छह बार देश का प्रतिनिधित्व करने वाले शिवा केशवन भी शामिल हैं.

हॉकी स्टार रानी रामपाल ने भी पहलवनों के लिए ट्वीट किया है. 

वहीं स्टार बॉक्सर निखत ज़रीन भी पहलवनों के समर्थन में आई हैं. 

आम लोगों के मसीहा कहे जाने वाले सोनू सूद भी पीछे नहीं रहे. उन्होंने पहलवानों का स्पोर्ट किया है. 

देश की पूर्व स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्ज़ा ने भी पहलवानों के लिए ट्वीट किया है. 

ये भी पढें:

मैदान में लेटकर 'दाल मखनी-दाल मखनी' चिल्लाने लगे निकोलस पूरन, फैंस को पसंद आ रही लखनऊ के बैटर की हिंदी, देखें Video

'मिस्ट्री बॉलर' ने लाइव मैच में जला दी दिमाग की बत्ती, बैटर को ऐसे दिया गच्चा, देख धोनी को भी नहीं हुआ यकीन

IPL 2023:"धोनी रिव्यू सिस्टम फेल", चेन्नई सुपर किंग्स ने गंवाया DRS तो सोशल मीडिया पर भड़के फैंस

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: