
Neeraj Chopra Tweets for Wrestlers: ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा और अभिनव बिंद्रा ने प्रदर्शनकारी पहलवानों के प्रति समर्थन व्यक्त करते हुए न्याय सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों से कार्रवाई करने की मांग की. इन स्टार खिलाड़ियों की प्रतिक्रिया ऐसे समय में आई है जबकि भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की अध्यक्ष पीटी उषा ने भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ अपनी शिकायत दर्ज कराने के बजाय अपने विरोध प्रदर्शन को फिर से शुरू करने के लिए सड़कों पर उतरने के लिए पहलवानों की कड़ी आलोचना की थी.
— Neeraj Chopra (@Neeraj_chopra1) April 28, 2023
एथलेटिक्स में भारत के लिए पहला ओलंपिक स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचने वाले भाला फेंक के एथलीट चोपड़ा ने कहा कि पहलवानों को न्याय के लिए सड़क पर उतरने के लिए मजबूर होना पड़ा जो कि आहत करने वाला है. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘हमारे खिलाड़ियों को न्याय की मांग करते हुए सड़कों पर देखकर मुझे दुख होता है. उन्होंने हमारे महान राष्ट्र का प्रतिनिधित्व करने और हमें गौरवान्वित करने के लिए कड़ी मेहनत की है. एक राष्ट्र के रूप में, हम प्रत्येक व्यक्ति, चाहे वह खिलाड़ी हो या कोई और, की अखंडता और सम्मान की रक्षा के लिए जिम्मेदार हैं. जो हो रहा है वह कभी नहीं होना चाहिए.''
चोपड़ा ने कहा, "यह एक संवेदनशील मुद्दा है, और इससे निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से निपटा जाना चाहिए. संबंधित अधिकारियों को न्याय सुनिश्चित करने के लिए त्वरित कार्रवाई करनी चाहिए." इस तरह से पहलवानों को अब देश के दोनों व्यक्तिगत ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ियों का समर्थन मिल गया है. बीजिंग ओलंपिक 2008 में निशानेबाजी में स्वर्ण पदक जीतने वाले अभिनव बिंद्रा ने हाल में पहलवानों के प्रति अपना समर्थन जताया था.
पूर्व स्टार क्रिकेटर इरफान फठान ने भी पहलवानों के लिए ट्वीट किया है.
Indian athletes are always our pride not only when they get medals for us…
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) April 28, 2023
बिंद्रा ने ट्वीट किया था, "एक खिलाड़ी के रूप में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए हम हर दिन कड़ी मेहनत करते हैं. यह देखना बेहद दुखद है कि भारतीय कुश्ती प्रशासन में उत्पीड़न के आरोपों के खिलाफ हमारे खिलाड़ियों को सड़कों पर विरोध करना जरूरी लग रहा है." जिन अन्य खिलाड़ियों ने पहलवानों के प्रदर्शन का समर्थन किया है उनमें दिग्गज क्रिकेटर कपिल देव और शीतकालीन ओलंपिक में छह बार देश का प्रतिनिधित्व करने वाले शिवा केशवन भी शामिल हैं.
As athletes, we train hard every day to represent our country on the international stage. It is deeply concerning to see our athletes finding it necessary to protest on the streets regarding the allegations of harassment in the Indian wrestling administration. My heart goes out…
— Abhinav A. Bindra OLY (@Abhinav_Bindra) April 26, 2023
हॉकी स्टार रानी रामपाल ने भी पहलवनों के लिए ट्वीट किया है.
— Rani Rampal (@imranirampal) April 28, 2023
वहीं स्टार बॉक्सर निखत ज़रीन भी पहलवनों के समर्थन में आई हैं.
It breaks my heart to see our Olympic & World medallists in this state. Sportspeople also serve the nation by bringing glory & laurels.
— Nikhat Zareen (@nikhat_zareen) April 28, 2023
I sincerely hope & pray that the law takes its own course and justice is served at the earliest🙏🏻
Jai Hind.#IStandWithMyChampions https://t.co/w5eaJuwzSz
आम लोगों के मसीहा कहे जाने वाले सोनू सूद भी पीछे नहीं रहे. उन्होंने पहलवानों का स्पोर्ट किया है.
देश के खिलाड़ी अन्याय के ख़िलाफ़ कुश्ती की जंग जीतेंगे ज़रूर।
— sonu sood (@SonuSood) April 28, 2023
जय हिन्द 🇮🇳
देश की पूर्व स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्ज़ा ने भी पहलवानों के लिए ट्वीट किया है.
As an athlete but more as a woman this is too difficult to watch .. they've brought laurels to our country and we have all celebrated them , with them .. if you have done that then it's time to now stand with them in this difficult time too .. this is a highly sensitive matter… pic.twitter.com/7mVVyz1Dr1
— Sania Mirza (@MirzaSania) April 28, 2023
ये भी पढें:
IPL 2023:"धोनी रिव्यू सिस्टम फेल", चेन्नई सुपर किंग्स ने गंवाया DRS तो सोशल मीडिया पर भड़के फैंस
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं