विज्ञापन

Champions Trophy 2025: टीम इंडिया के ऐलान के बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने चुनी भारत की बेस्ट प्लेइंग इलेवन, इस दिग्गज को किया बाहर

Navjot Singh Sidhu Picks India Playing 11, रोहित शर्मा की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम चुनी गई है.

Champions Trophy 2025: टीम इंडिया के ऐलान के बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने चुनी भारत की बेस्ट प्लेइंग इलेवन, इस दिग्गज को किया बाहर
Navjot Singh Sidhu on India Playing XI in Champions Trophy 2025:

Navjot Singh Sidhu Picks India Playing 11 for Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. आईसीसी के इस टूर्नामेंट के लिए रोहित शर्मा की कप्तानी में 15 सदस्यीय भारतीय टीम चुनी गई है. टीम में शुभमन गिल को उपकप्तान बनाया गया है. बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम अपना पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी. ऐसे में टीम के ऐलान के तुरंत बाद स्पोर्ट्स तक के साथ बात करते हुए पूर्व भारतीय क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने भारत की प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया है. नवजोत सिंह सिद्धू ने 15 में से ऐसे 11 खिलाड़ियों का चयन किया है जिन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के मैचों में भारतीय इलेवन में शामिल किया जा सकता है. 

नवजोत सिंह सिद्धू ने ओपनर के तौर पर रोहित और शुभमन गिल को चुना है. पूर्व भारतीय दिग्गज का मानना है कि "यदि गिल उपकप्तान नहीं होते तो शायद मैं जायसवाल को यहां रखता लेकिन गिल टीम के उपकप्तान हैं और यह एक अच्छी बात है. गिल श्रीलंका के खिलाफ खेले गए सीरीज में भी उपकप्तान थे. चयनकर्ताओं ने यह फैसला करके अच्छा काम किया है. उन्होंने खिलाड़ी के आत्मविश्वास को बढ़ाया है. गिल वनडे में शानदार बल्लेबाज हैं और वो रोहित के साथ ओपनिंग करेंगे."

इसके बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने तीसरे नंबर पर विराट कोहली का चुनाव किया है. वहीं, चौथे नंबर पर श्रेयस अय्यर और पांचवें नंबर पर ऋषभ पंत को जगह दी है. इसके अलावा पूर्व भारतीय ओपनर बल्लेबाज ने रविंद्र जडेजा और हार्दिक पंड्या को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने की वकालत की है. वहीं, नवजोत सिद्धू ने उम्मीद जताई है कि बुमराह फिट हो जाएंगे और वो चैंपियंस ट्रॉफी में खेलते दिखेंगे. पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने तेज गेंदबाज के लिए बुमराह, शमी और अर्शदीप सिंह को इलेवन में शामिल करने को लेकर अपनी राय दी है. पूर्व भारतीय दिग्गज ने प्लेइंग इलेवन में एक स्पिनर को जगह दी है. स्पिनर के तौर पर नवजोत सिंह सिद्धू के पसंद कुलदीप यादव बने हैं. 

बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से होने वाला है. फाइनल 9 मार्च को खेला जाएगा. भारतीय टीम अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी. ग्रुप स्टेज में भारतीय टीम 20 फरवरी को बांग्लादेश के साथ, 23 फरवरी को पाकिस्तान के साथ और आखिरी ग्रुप मैच न्यूजीलैंड के साथ 2 मार्च को खेलेगी. 

 नवजोत सिंह सिद्धू ने चुनी भारत की बेस्ट प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय क्रिकेट टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, रवींद्र जडेजा

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पूरा शेड्यूल (ICC Men's Champions Trophy 2025 Fixtures, Schedule)

तारीख मैचग्रुप/स्टेजसमयवेन्यू
19 फरवरी, बुधवारपाकिस्तान vs न्यूजीलैंडग्रुपAदोपहर 2:30 बजेनेशनल स्टेडियम, कराची
20 फरवरी, गुरूवारभारत vs बांग्लादेशग्रुप Aदोपहर 2:30 बजेदुबई इंटरनेशनल स्टेडियम
21 फरवरी, शुक्रवारअफ़ग़ानिस्तान vs साउथ अफ्रीकाग्रुप Bदोपहर 2:30 बजेनेशनल स्टेडियम, कराची
22 फरवरी, शनिवारऑस्ट्रेलिया vs  इंग्लैंडग्रुप Bदोपहर 2:30 बजेगद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
23 फरवरी, रविवारभारत vs पाकिस्तानग्रुप Aदोपहर 2:30 बजेदुबई इंटरनेशनल स्टेडियम
24 फरवरी, सोमवारबांग्लादेश vs  न्यूजीलैंडग्रुप Aदोपहर 2:30 बजेरावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम
25 फरवरी, मंगलवारऑस्ट्रेलिया vs  साउथ अफ़्रीकाग्रुप Bदोपहर 2:30 बजेरावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम
26 फरवरी, बुधवारअफगानिस्तान vs  इंग्लैंड    ग्रुप Bदोपहर 2:30 बजेगद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
27 फरवरी, गुरूवारपाकिस्तान vs  बांग्लादेशग्रुप Aदोपहर 2:30 बजेरावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम
28 फरवरी, शुक्रवारऑस्ट्रेलिया vs  अफगानिस्तानग्रुप Bदोपहर 2:30 बजेगद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
1 मार्च, शनिवारइंग्लैंड vs साउथ अफ्रीकाग्रुप Bदोपहर 2:30 बजेनेशनल स्टेडियम, कराची
2 मार्च, रविवार         भारत vs  न्यूजीलैंडग्रुप Aदोपहर 2:30 बजेदुबई इंटरनेशनल स्टेडियम
4 मार्च, मंगलवारसेमीफाइनल 1दोपहर 2:30 बजेदुबई इंटरनेशनल स्टेडियम
5 मार्च, बुधवार    सेमीफाइनल 2दोपहर 2:30 बजेगद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
9 मार्च, रविवारफाइनलदोपहर 2:30 बजेगद्दाफी स्टेडियम, लाहौर/दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com