National Cricket League: अमेरिका में आयोजित हो रहे नेशनल क्रिकेट लीग के सिक्सटी स्ट्राइक्स टूर्नामेंट के तीसरे मैच में अटलांटा किंग्स CC (Atlanta Kings CC)ने शिकागो सीसी (Chicago CC) की टीम को 23 रन से हरा दिया. इस मैच में अटलांटा किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. अटलांटा की ओर से टॉम मूरेस ने 20 गेंद पर 34 रन की पारी खेली. टॉम मूरेस के अलावा कोई दूसरा बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना सका. यह मैच स्लो स्कोर वाला रहा था. शिकागो सीसी के गेंदबाज साइमन हार्मर ने गजब की गेंदबाजी की और तीन विकेट लेने में सफल रहे. अटलांटा किंग्स ने 10 ओवर में 88 रन बनाए. एक समय ऐसा लग रहा था कि शिकागो की टीम इस मैच को जीतने में सफल हो जाएगी लेकिन अटलांटा के गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी की.
शिकागो सीसी के सामने केवल 89 रनों का टारगेट था. लेकिन अटलांटा के गेंदबाज खासकर बेन रसेल (Ben Russell) ने कमाल किया और 3 विकेट लेने में सफल रहे. श्रीलंका के दिग्गज एंजेलो मैथ्यूज (1), जेम्स नीशम (1) और शुभम चोपड़ा के खाते में एक विकेट आए. शिकागो सीसी की ओर से कोई भी बल्लेबाज जमकर क्रीज पर नहीं रूक सका. शिकागो के लिए सबसे ज्यादा रन सोहेल तनवीर ने बनाए. सोहेल तनवीर ने 15 गेंद पर 16 रन की पारी खेली. शिकागो की पूरी टीम 10 ओवर में 7 विकेट पर 65 रन ही बना सकी.
दोनों टीमें इस प्रकार हैं
शिकागो सीसी (Chicago CC)
भानुका राजपक्षे, क्रिस लिन, हामिद वफा, इयान सौनेस, माइकल लीस्क, रवि बोपारा, साइमन हार्मर, अर्जुन महेश, लियोनार्डो जूलियन, रॉबिन उथप्पा (कप्तान), कलीम सना, कार्तिक गट्टेपल्ली, रहमान कैसर, सोहेल तनवीर
अटलांटा किंग्स सीसी (Atlanta Kings CC)
शिवम शर्मा, एंजेलो मैथ्यूज (कप्तान), टॉम ब्रूस, बसवंत राव, दानिश अजीज, जेम्स नीशम, कार्तिक गैडीला, सैम बिलिंग्स, टॉम मूरेस, अंश पटेल, बेन रसेल, इमरान ताहिर, नसीर जमाली, शुभम चोपड़ा
नेशनल क्रिकेट टी10 लीग 2024 कहां देखें: (Where to watch National Cricket T10 League 2024)
नेशनल क्रिकेट टी10 लीग की हाइलाइट्स NDTV पर आप देख सकते हैं. बता दें कि टूर्नामेंट का फाइनल मैच 14 अक्टूबर, 2024 को खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में 6 टीमें खेल रही हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं