
जम्मू-कश्मीर के परवेज रसूल ने एक वनडे और एक टी20 मैच खेला है (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
रसूल बोले, जब इस तरह के विवादों होते हैं तो दुख होता है
मैच में राष्ट्रगान के दौरान का उनका वीडियो हुआ था वायरल
इसमें परवेज रसूल च्युइंगम चबाते हुए दिखाई दे रहे थे
रसूल ने ईटीवी से कहा, .क्रिकेट खिलाड़ियों को खेलने दीजिए, उन्हें बेवजह राजनीति में नहीं घसीटिए. मैं अपना ध्यान अपने खेल पर रखना चाहता हूं और इन विवादों से अपने खेल को प्रभावित नहीं होने दूंगा. "रसूल जम्मू एवं कश्मीर से राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने वाले पहले खिलाड़ी हैं. उन्होंने कहा, 'हमारे प्रदेश के क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए राष्ट्रीय टीम में जगह बनाना बेहद मुश्किल है और ऐसे में जब इस तरह के विवाद होते हैं तो काफी दुख होता है. इंसान को ऐसे मुद्दों को लेकर मजबूत रहना चाहिए और इन विवादों को ज्यादा महत्व नहीं देना चाहिए." 28 साल के परवेज रसूल ने टीम इंडिया की ओर से अब तक एक वनडे और एक टी20 मैच खेला है. वर्ष 2014 में उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ ढाका में वनडे खेलकर अपने करियर का आगाज किया था, इस मैच में उन्होंने 60 रन देकर दो विकेट हासिल किए थे. इसी साल जनवरी में कानपुर में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अपने करियर का पहला टी20 इंटरनेशनल मैच खेला था, इस मैच में रसूल ने एक विकेट लिया था. (आईएएनएस से इनपुट)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं