
नाथू अपनी गेंदों की गति से ग्लेन मैक्ग्रा जैसे बॉलर को भी प्रभावित करने में सफल रहे थे (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
इंडिया रेड ने पहली पारी में बनाए थे 161 रन
नाथू सिंह ने 53 रन देकर हासिल किए छह विकेट
इंडिया ग्रीन के सौरभ तिवारी ने जमाया अर्धशतक
21 वर्षीय नाथू ने 12.4 ओवर में 53 रन देकर छह विकेट लिए. अंतिम समाचार मिलने तक इंडिया रेड ने अपनी दूसरी पारी में एक विकेट पर 39 रन बना लिए थे. यह चार दिवसीय डे-नाइट मैच पिंक बॉल से खेला जा रहा है.
राजस्थान के नाथू सिंह लगातार 140 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से गेंद फेंकने के अलावा इसे स्विंग कराने में भी माहिर हैं, इसका नजारा उन्होंने बुधवार को इंडिया ग्रीन के खिलाफ पेश किया. नाथू मंगलवार को ही तीन विकेट अपने नाम कर चुके थे. सुरेश रैना की कप्तानी वाले इंडिया ग्रीन ने आज, अपने पहले दिन के स्कोर सात विकेट पर 116 रन से आगे खेलना शुरू किया. सौरभ तिवारी और अशोक डिंडा की जोड़ी ने अभी कल के स्कोर में 23 रन ही जोड़े थे कि नाथू दिन की पहली कामयाबी लेकर आए. उन्होंने डिंडा (17) को बोल्ड किया.
तिवारी और डिंडा ने आठवें विकेट के लिए 39 रनों की साझेदारी की. डिंडा के आउट होने के बाद इंडिया ग्रीन अगर 151 रन तक पहुंच पाया तो इसका काफी कुछ श्रेय सौरभ तिवारी को जाता है, जिन्होंने सात चौकों और एक छक्के की मदद से 50 रन बनाए. इंडिया ग्रीन के लिए आउट होने वाले आखिरी दो बल्लेबाज प्रज्ञान ओझा (0)और सौरभ ही रहे, इनके विकेट भी नाथू सिंह के खाते में गए. अंकित राजपूत बिना रन बनाए नाबाद रहे. इंडिया रेड के लिए नाथू सिंह के अलावा चाइनामैन बॉलर कुलदीप यादव भी तीन विकेट लेने में सफल रहे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
नाथू सिंह, दिलीप ट्रॉफी, इंडिया रेड, इंडिया ग्रीन, Nathu Singh, Duleep Trophy, India Red, India Green