विज्ञापन
This Article is From Jun 12, 2015

श्रीनिवासन 13वीं बार चुने गए तमिलनाडु क्रिकेट संघ के अध्यक्ष

श्रीनिवासन 13वीं बार चुने गए तमिलनाडु क्रिकेट संघ के अध्यक्ष
तमाम विवादों के बावज़ूद भारतीय क्रिकेट पर एन श्रीनिवासन की पकड़ बरकरार है। श्रीनिवासन तमिलनाडु क्रिकेट संघ (टीएनसीए) के निर्विरोध अध्यक्ष चुन लिए गए हैं। श्रीनिवासन 13वीं बार अपने राज्य क्रिकेट संघ के अध्यक्ष चुने गए हैं।

टीएनसीए की 85वीं वार्षिक आम बैठक में श्रीनिवासन को अध्यक्ष चुना गया। उनका कार्यकाल एक साल का होगा। सचिव काशी विश्वनाथ भी चुनाव जीतने में कामयाब रहे हैं। वीपी नरसिंहा को कोषाध्यक्ष चुना गया है।

श्रीनिवासन ने 2002 में एसी मुथैय्या से टीएनसीए अध्यक्ष पद की बागडोर ली थी। आईपीएल स्पॉट फ़िक्सिंग मामले में फंसे श्रीनिवासन को सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद बीसीसीआई अध्यक्ष पद छोड़ना पड़ा था। श्रीनिवासन इस समय आईसीसी के चेयरमैन भी हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एन श्रीनिवासन, तमिलनाडु क्रिकेट संघ, टीएनसीए, N Srinivasan, Tamil Nadu Cricket Association, TNCA