Musheer Khan viral video with father Ranji Trophy 2023-24 Final: रणजी ट्रॉफी फाइनल के तीसरे दिन सरफराज खान के भाई मुशीर खान (Sarfaraz Khan Brother Musheer Khan) ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए अपना शतक पूरा कर लिया है. बता दें कि मुशीर, सरफराज खान के भाई है. अंडर 19 वर्ल्ड कप में धमाका करने वाले मुशीर ने रणजी ट्रॉफी फाइनल में भी गजब अंदाज में बल्लेबाजी की और अपना शतक पूरा कर लिया है.. बता दें कि कप्तान रहाणे तीसरे दिन पहले सेशन के खेल के दौरान हर्ष दुबे की गेंद पर आउट हुए. आउट होने से पहले रहाणे ने 143 गेंद पर 73 रन की पारी खेली थी. अपनी पारी में रहाणे ने 5 चौका और एक छक्का लगाने का कमाल किया. भले ही रहाणे आउट हो गए लेकिन 19 साल के मुशीर क्रीज पर जमकर खेलते हुए नजर आए. बता दें मुशीर ने जब अपना अर्धशतक पूरा किया था तो उनके पिता दर्शक दीर्घा में मौजूद थे.
Century for Musheer Khan 💯👏
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) March 12, 2024
A gritty knock from the youngster under pressure 💪#RanjiTrophy | @IDFCFIRSTBank | #Final | #MUMvVID
Follow the match ▶️ https://t.co/k7JhkLhOID pic.twitter.com/bnu7C87qZP
Musheer Khan in last 3 months:
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) March 12, 2024
- 2 Hundreds in U-19 World Cups.
- 2nd Most runs scorer in U-19 WC.
- Joint Most 100s in a U-19 edition for IND.
- Double Hundred in Ranji QF.
- Fifty in Ranji Semifinal.
- Hundred in Ranji Final.
- A star in making...!!!! ⭐ pic.twitter.com/6Qc8ocPaJa
What an innings by Musheer khan.
— Nakli Gunda (@NakliGunda) March 12, 2024
Double century in previous knockout game and century in Final.
A great batting display by young boy #musheerkhan.#mumbaivsvidarbha#mumvsvid #RanjiTrophyFinal #RanjiTrophy #ranji pic.twitter.com/Tdqj2SpKaR
मुशीर के पिता का रिएक्शन वायरल
बता दें कि जब मुशीर ने अपना अर्धशतक जमाया तो बेटे ने पिता की ओर देखकर इसका जश्न मनाया. वहीं, पिता नौशाद ने बेटे मुशीर को क्रीज पर जमकर बड़ी पारी खेलने का निर्देश दिते दिखे थे. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में नौशार अपने बेटे मुशीर को आवाज लागकर कह रहे हैं कि अभी और भी एकाग्रता के साथ क्रीज पर जमकर खेलना है. वहीं, मुशीर पिता का आदेश मानकर इशारा करते हैं कि वो क्या कहना चाहते हैं , समझ चुके हैं. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है. अब मुशीर ने शतक भी पूरा कर लिया है. यानी पिता ने जो कहा था बेटा ने वही कर दिखाया है.
Yes Ajinkya Rahane got runs but the biggest positive is Musheer Khan from Ranji Trophy.
— Sujeet Suman (@sujeetsuman1991) March 11, 2024
19 year old kid, Got opportunity in Knockouts and he has been revolution since then. Double 100 in Quarter final, 50 in semi final and now 50 in final. pic.twitter.com/THMZ3k6jJO
इससे पहले मुंबई ने रणजी ट्रॉफी फाइनल के दूसरे दिन सोमवार को विदर्भ के खिलाफ अपनी बढ़त 260 रन तक पहुंचाकर मैच पर शिकंजा कस दिया था. दूसरे दिन क्रीज पर कप्तान अजिंक्य रहाणे और मुशीर खान के अर्धशतक जमाकर नाबाद थे. रहाणे ने 104 गेंद में चार चौकों और एक छक्के से नाबाद 58 रन की पारी खेलने के अलावा मुशीर (नाबाद 51, 135 गेंद, तीन चौके) के साथ तीसरे विकेट के लिए 107 रन की अटूट साझेदारी करके दूसरी पारी में मुंबई का स्कोर दो विकेट पर 141 रन तक पहुंचाया था जिससे टीम ने 42वें रणजी खिताब की ओर मजबूत कदम बढ़ाए.
यह भी पढ़ें: BCCI सचिव जय शाह ने मोहम्मद शमी पर दी बड़ी अपडेट, बताया कब कर पाएंगे वापसी
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: "भारत ने हमें उस तरह से..." ब्रेंडन मैकुलम ने सीरीज में शर्मनाक हार के बाद बैजबॉल पर दिया बड़ा बयान
वहीं, ये खबर लिखे जाने तक अबतक मुंबई की बढ़त 342 रन की हो गई है. रहाणे के साथ मिलकर मुशीर ने तीसरे विकेट के लिए 130 रनों की साझेदारी की है. इस समय क्रीज पर श्रेयस अय्यर और मुशीर नाबाद हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं