मुंबई में होगा रणजी ट्रॉफी फाइनल मुकाबला

मुंबई:

रणजी ट्रॉफी के फाइनल मैच की मेजबानी मुंबई करेगा। यह मैच 8 मार्च से 12 मार्च के बीच खेला जाएगा। क्वार्टर फाइनल मैच 16 फरवरी से और सेमीफाइनल मुकाबला 25 फरवरी से होगा।

बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया (बीसीसीआई) के सचिव संजय पटेल ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि ट्रॉफी के सेमीफाइनल मैच बेंगलुरु व कोलकाता में 25 फरवरी से 1 मार्च तक खेले जाएंगे।

लीग चरण के अंत के बाद क्वार्टर फाइनल मैच 16 फरवरी से 20 फरवरी के बीच इंदौर, कटक, जयपुर व लाहली में खेले जाएंगे। अंतिम आठ मैच कर्नाटक बनाम असम इंदौर में, दिल्ली बनाम मुंबई कटक में, विदर्भ बनाम तमिलनाडु जयपुर में तथा आंध्र प्रदेश बनाम महाराष्ट्र लाहली में खेले जाएंगे।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

कर्नाटक बनाम असम तथा दिल्ली बनाम मुंबई के विजेता बेंगलुरु में सेमीफाइनल खेलेंगे, जबकि विदर्भ बनाम तमिलनाडु तथा आंध्र प्रदेश बनाम महाराष्ट्र के विजेता कोलकाता में खेलेंगे।