
9.5 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!! एक और विकेट चाहर के खाते में जाती हुई| दोनों ही सलामी बल्लेबाजों को पवेलियन लौटा दिया| एक बार फिर से छक्का खाने के ठीक बाद विकेट हासिल कर ली| कमाल का है ये गेंदबाज़ और कुछ उसी तरह का प्रदर्शन भी करता हुआ| गुगली से इस बार बल्लेबाज़ को फंसाया| लेग साइड पर मोड़ने गए, गुगली को परख नहीं पाए| लीडिंग एज लेकर हवा में खिली गेंद जिसे चाहर ने खुद ही कैच कर लिया| 91/2 राजस्थान|
9.4 ओवर (0 रन) पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद को शॉर्ट मिड विकेट की ओर खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नही मिल सका|
9.3 ओवर (6 रन) छक्का!!! यशस्वी जायसवाल ने लगाया एक और बड़ा हिट| ऊपर डाली गई गुगली गेंद को बल्लेबाज़ ने पूरे पॉवर के साथ लॉन्ग ऑन की दिशा में खेला| हालाँकि गेंद बल्ले के निचले हिस्से को लगकर काफ़ी ऊँची गई थी| लेकिन बाउंड्री छोटी होने के कारण सीधे स्टैंड तक पहुँच गए बॉल, जहाँ से मिला सिक्स|
9.2 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑफ की ओर पुश करते हुए 1 रन निकाला|
9.1 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को डीप पॉइंट की ओर कट किया| फील्डर वहां मौजूद लेकिन एक रन मिला|
8.6 ओवर (4 रन) चौके के साथ हुई ओवर की शुरुआत और समाप्ति भी बाउंड्री के साथ ही हुई| इस गेंद को बैकफुट पर जाकर पुल कर दिया स्क्वायर लेग की तरफ| बल्ले से लगते ही गेंद गोली की रफ़्तार से निकल गई स्क्वायर लेग बाउंड्री के पार चार रनों के लिए| 83/1 राजस्थान|
8.5 ओवर (1 रन) ऑफ़ स्टम्प पर शफल करते हुए मिड विकेट की दिशा में गेंद को खेला जहाँ से एक रन का मौका बन गया|
8.4 ओवर (1 रन) पैड्स की गेंद को लेग साइड पर मोड़ते हुए सिंगल हासिल किया|
8.3 ओवर (1 रन) ऑफ स्पिन गेंद जो लेग स्टंप पर डाली गई थी| बल्लेबाज़ ने उसको मिड विकेट की ओर खेलकर सिंगल लिया|
8.2 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को शॉर्ट फाइन लेग की ओर पुश किया जहाँ से 1 रन मिला|
8.1 ओवर (4 रन) पहली ही गेंद पर चौका!! गेंदबाज़ पर दबाव बनाने का पूरा मौका| चहलकदमी करते हुए गेंद को मिड विकेट एरिया में उठाकर मार दिया| बल्ले से लगने के बाद एक टप्पे के बाद सीमा रेखा के पार निकल गई गेंद चार रनों के लिए|
7.6 ओवर (1 रन) सिंगल!!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति| लेग स्टंप पर राहुल गेंद को डाल बैठे जिसको संजू ने लेग साइड की ओर फ्लिक करते हुए एक रन लिया|
7.5 ओवर (4 रन) चौका!!! इसी के साथ संजू सैमसन ने बाउंड्री लगाकर अपना खाता खोला| ऑफ स्टंप पर डाली गई लेग स्पिन गेंद को पंच किया कवर्स की दिशा में फील्डर पीछे मौजूद नही| गैप में गई गेंद सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|
संजू सैमसन बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...
7.4 ओवर (0 रन) आउट!! स्टम्प!!! बहुत शानदार गेंदबाजी चाहर द्वारा| वाह जी वाह!!! खतरनाक बटलर लौट गए पवेलियन| बल्लेबाज़ ने अटैक किया लेकिन इस गेंदबाज़ ने काउंटर अटैक करते हुए छक्का खाने के बाद विकेट हासिल कर लिया| मुंबई के पास अब वापसी का बड़ा मौका| फ्लाईटेड डाली गेंद, बल्लेबाज़ को ललचाया, आधे पिच पर बुलाया| बड़े शॉट के लिए गए बटलर, गेंद की गति, लाइन और टर्न से पूरी तरह से बीट हुए| पीछे मुड़कर देखा भी नहीं क्योंकि जानते थे कि डी कॉक ने काम तमाम कर दिया होगा और ऐसा ही हुआ| 66/1 राजस्थान|
7.3 ओवर (6 रन) छक्का!!! बटलर के बल्ले से निकालता हुआ एक और बड़ा हिट| लेंथ में छोटी डाली गई लेग स्पिन गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और पूरे पॉवर के साथ लेग साइड की ओर पुल किया| बॉल गई सीधे स्टैंड में और मिला सिक्स|
7.2 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद को स्वीप किया लेग साइड की ओर जहाँ से एक रन मिला|
7.1 ओवर (1 रन) कदमो का इस्तेमाल करते हुए बटलर ने गेंद को मिड विकेट की ओर पुश किया जहाँ से एक रन हुआ|
6.6 ओवर (1 रन) एक बार फिर से पैरों पर डाली गई थी गेंद जिसे लेग साइड पर फ्लिक कर दिया| गैप मिला और सिंगल अपने खाते में डाला| 58/0 राजस्थान|
6.6 ओवर (1 रन) वाइड!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद अम्पायर ने वाइड करार दिया|
6.5 ओवर (0 रन) चतुराई भरी गेंदबाज़ी जयंत द्वारा| रूम बनाकर मारने गए थे बटलर और गेंदबाज़ ने ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाल दी गेंद|
6.4 ओवर (1 रन) इस बार समझदारी से मिड ऑन की तरफ खेला जहाँ से सिंगल का मौका बन गया|
6.3 ओवर (1 रन) ऑफ स्पिन गेंद को लेग साइड की ओर फ्लिक करते हुए सिंगल लिया|
6.2 ओवर (6 रन) छक्का!! एक और बड़ा शॉट बटलर द्वारा!! एक बार फिर से अपना रंग दिखाते हुए मुंबई के ख़िलाफ़| क्रीज़ का इस्तेमाल करते हुए लेंथ को परख लिया और बैकफुट से ही मिड विकेट की तरफ पुल लगा दिया| गेंद और बल्ले का बेहतरीन संपर्क और बॉल स्टैंड्स के बाहर चली गई| लाइन में बदलाव की दरकार जयंत को अब|
6.1 ओवर (1 रन) पैड्स पर डाली गई गेंद,बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की दिशा में खेला, फील्डर गेंद पर आये लेकिन सिंगल से नहीं रोक पाए|
पॉवर प्ले की हुई समाप्ति, टाइम आउट का भी हुआ समय!!! 6 ओवर के बाद 47/0 राजस्थान, एक सधी शुरुआत इस पारी में देखने को मिली है अभी तक हमें| बटलर तो बटलर लेकिन जिस तरह से अपनी रेंज दिखाते हुए यशस्वी ने बल्लेबाज़ी की है वो काबिले तारीफ़ है| ऐसा लगा ही नहीं कि ये युवा खिलाड़ी है, लग रहा मानो काफी बड़े बल्लेबाज़ हैं| कप्तान रोहित के पास इस पारी में विकेट हासिल करने के दो तीन मौके बने लेकिन वो काफी टफ थे जिसे हासिल नहीं कर पाए|
5.6 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को थर्ड मैन की ओर गाइड करते हुए सिंगल लिया|
5.5 ओवर (6 रन) छक्का!! बैक टू बैक बाउंड्री यशस्वी जायसवाल के बल्ले से देखने को मिला यहाँ पर| करारा पुल शॉर्ट, शॉटपिच डाली गई गेंद| बैकफुट से पुल किया, गेंद और बल्ले का शानदार संपर्क हुआ| बीच बल्ले से लगकर गेंद मिड विकेट बाउंड्री की ओर पार सीधे स्टैंड में जहाँ से मिला सिक्स|
5.4 ओवर (4 रन) चौका!!! यशस्वी जायसवाल के बल्ले से आती हुई एक और बाउंड्री| लेग स्टंप्स पर जाकर ओवर पिच गेंद को कवर्स फील्डर के ऊपर से जगह बनाकर खेला| गैप में गई गेंद टप्पा खाकर सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|
5.3 ओवर (1 रन) हलकी सी छोटी डाली हुई गेंद जिसको पुल कर दिया बटलर ने मिड विकेट की ओर| जिसके बाद एक रन आ गया|
5.2 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की बॉल को लेग साइड की ओर खेलकर सिंगल लिया|
5.1 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया सिंगल, पैड्स पर डाली गई गेंद को फ्लिक करने गए थे बल्लेबाज़, बीट हुए, पैड्स से लगकर लेग साइड पर गई गेंद, एक रन मिल गया|
मैच रिपोर्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
9.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति| ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से ऑफ साइड की ओर खेला|फील्डर वहां मौजूद, रन नही हो सका|