Mumbai Indians Player Eat Sweet Mango For Naveen Ul Haq: मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेले गए एलिमिनेटर (MI vs LSG Eliminator) मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने लखनऊ पर 81 रनों से बड़ी जीत हासिल की. मुंबई इंडियंस (MI) टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला करते हुए लखनऊ को 20 ओवर में 182 रन का लक्ष्य दिया जवाब में लखनऊ की पूरी टीम 101 रन बनाकर सिमट गई.
मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों ने भी खाए स्वीट मेंगो
इस आईपीएल सीजन में स्वीट मैंगो (MI Players Troll Naveen Ul Haq Sweet Mango) शब्द तो आप सब ने सुन ही लिया होगा, जी हां विराट कोहली और नवीन उल हक़ (Virat Kohli Vs Naveen Ul Haq) के बीच बहसबाज़ी हुई थी और इसको आगे बढ़ाते हुए जब गुजरात टाइटंस के हाथों आरसीबी (GT vs RCB) को हार का सामना करना पड़ा था तब भी नवीन उल हक़ ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी (Naveen Ul Haq Instagram Story) में आरसीबी की हार के माज़े लेते हुए देखे गए थे.
Virat Kohli fanboys owned Naveen ul haq "Sweet Mangoes" 😭#ViratKohli #naveenulhuq #GautamGambhir pic.twitter.com/eVBeJwpBlE
— प्रदीप कुमार यादव (@pradeep93204542) May 25, 2023
ऐसे में किंग कोहली के फैंस नवीन उल हक़ को ट्रोल (Virat Kohli Fans Troll Naveen Ul Haq) करने क कोई भी मौका नहीं जाने देते है. मुंबई बनाम लखनऊ के बीच एलिमिनेटर मुकाबले में शानदार गेंदबाज़ी करते हुए नवीन ने 4 ओवर में 38 रन देकर 4 विकेट झटके और मुंबई को एक समय संकट में लाकर खड़ा कर दिया, लेकिन इस बार बात कुछ अलग थी. जी हां इस बार नवीन उल हक़ को फैंस के साथ साथ मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों ने भी ट्रोल कर दिया.
Virat Kohli fanboys owned Naveen ul haq "Sweet Mangoes" 😭 pic.twitter.com/b8QsSKPbDD
— leisha (@katyxkohli17) May 24, 2023
नवीन उल हक़ ने रोहित शर्मा (Naveen Ul Haq Celebrate Rohit Sharma Wicket) को आउट करने के बाद अपने कान बंद कर जश्न मनाया था. ठीक उसी अंदाज़ में मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी टेबल पर स्वीट मैंगो (Mumbai Indians Player Eat Sweet Mango For Naveen Ul Haq) रख कर अपने अपने कान बंद कर उसे देख रहे है जिसके बाद अब ये तस्वीर तेज़ी से वायरल हो रही है.
--- ये भी पढ़ें ---
* MI के इन तीन खिलाड़ियों ने Naveen Ul Haq को पढ़ाया Sweet Mango का पाठ, तस्वीरें हुई वायरल
LSG vs MI IPL 2023 Eliminator: Lucknow Tournament से बाहर, Qualifier-2 में अब MI की भिड़ंत GT से
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं