विज्ञापन
This Article is From May 01, 2023

"मुझे प्यार करते हो तो गिफ्ट भी ले आया करो.....", रोहित शर्मा और यूज़ी चहल का फनी वीडियो आया सामने

रोहित शर्मा के जन्मदिन पर राजस्थान रॉयल्स ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक मजे़दार वीडियो शेयर किया है. जिसे फनी आवाज़ में डब किया गया है. वीडियो देखकर फैंस अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं.

"मुझे प्यार करते हो तो गिफ्ट भी ले आया करो.....", रोहित शर्मा और यूज़ी चहल का फनी वीडियो आया सामने
रोहित शर्मा और यूज़ी चहल का फनी वीडियो आया सामने
नई दिल्ली:

टीम इंडिया और मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा रविवार को 36वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं, न सिर्फ रोहित बल्कि देश और दुनिया में मौजूद उनके फैंस उनका बर्थडे अपने ही अंदाज़ में मना रहे हैं. इसी बीच राजस्थन रॉयल्स ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक मजे़दार वीडियो शेयर किया है. जिसे फनी आवाज़ में डब किया गया है. रोहित की अगर बात करें तो हिटमैन के नाम से मशहूर इस बल्लेबाज़ ने शानदार बल्लेबाज़ी के साथ साथ अपने मज़ाकिया नेचर से फैंस को एंटरटेन किया है. इडियन प्रीमियर लीग में भी वे सबसे सफल कप्तान हैं. मुंबई इंडियंस को उन्होंने 5 बार आईपीएल चैंपियन बनाया है. राजस्थान ने इसी बीच मुंबई के साथ मुकाबले से पहले सोशल मीडिया पर एक फनी वीडियो पोस्ट किया.

क्लिप को मजाकिया तरीके से डब किया गया है - भारत और आरआर स्पिनर युजवेंद्र चहल के साथ ये क्लिप शुरू होती है और चहल रोहित के पास जाकर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं. “प्यार है तो कुछ उपहार भी ले आया करो मेरे लिए ” रोहित की ओर से चहल को वीडियो में ऐसा कहते हुए डब किया गया है.

वीडियो के अलावा भी चहल ने प्यारा सा मैसेज रोहित के लिए अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. रोहित शर्मा और यूज़ी चहल की बॉन्डिंग देखते ही बनती है. चहल ने अपनी पोस्ट में लिखा है "पूरी दुनिया में मेरे पसंदीदा सबसे अच्छे भाई को जन्मदिन मुबारक हो, सबसे अच्छा जन्मदिन मेरे गाइड, मेरे सबसे अच्छे दोस्त, वो इंसान जो मुझे दुनिया में सबसे ज्यादा हंसाता है, जन्मदिन मुबारक हो रोहित शर्मा 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com