
Muhammad Abbas record : मुहम्मद अब्बास (Muhammad Abbas World record) ने न्यूजीलैंड (NZ vs PAK, 1st ODIs) के लिए वनडे में अपना डेब्यू किया. न्यूजीलैंड के लिए पहला मैच खेलते हुए मुहम्मद अब्बास ने वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया है. मुहम्मद अब्बास ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले वनडे में केवल 24 गेंद पर अर्धशतक जमाकर इतिहास रच दिया. अब्बास वनडे में डेब्यू मैच में सबसे तेज अर्धशतक जमाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. ऐसा कर मुहम्मद अब्बास ने क्रुणाल पंड्या के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ दिय़ा है. क्रुणाल पंड्या ने अपने डेब्यू वनडे मैच में केवल 26 गेंद पर अर्धशतक जमाने का कमाल किया था जिसे अब मुहम्मद अब्बास ने तोड़ दिया है.
क्रुणाल पंड्या ने साल 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ मैच में डेब्यू करते हुए 26 गेंद पर अर्धशतक जमाने में सफलता हासिल की थी. वहीं, अब Muhammad Abbas वनडे क्रिकेट के इतिहास में डेब्यू मैच में सबसे तेज अर्धशतक जमाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. बता दें कि इस मामले में अब तीसरे नंबर पर ईशान किशन हैं. किशन ने साल 2021 में श्रीलंका के खिलाफ अपने डेब्यू वनडे मैच में 33 गेंद पर अर्धशतक जमाया था. वहीं, इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर रोलैंड बुचर ने 1980 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 35 गेंद पर पचासा ठोका था. इसके अलावा इंग्लैंड बैटर जॉन मॉरिस ने 1990 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 35 गेंद पर अर्धशतक जमाने का कमाल किया था.
मुहम्मद अब्बास ने 26 गेंद पर 52 रन बनाए जिसमें तीन चौके और तीन छक्के शामिल रहे. बता दें कि पहले वनडे में न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 344 रन बनाए. न्यूजीलैंड की ओर से मार्क चैपमैन ने कमाल किया और 132 रन की पारी खेली. वहीं, डेरिल मिचेल ने 84 गेंद पर 76 रन बनाए. मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था.

कौन है मुहम्मद अब्बास (Muhammad Abbas: From Lahore To Wellington)
बता दें कि मुहम्मद अब्बास का जन्म पाकिस्तान के लाहौर में हुआ था. उन्होंने न्यूजीलैंड के वेलिंगटन के लिए क्रिकेट खेला. बता दें कि मुहम्मद अब्बास, अजहर अब्बास के बेटे हैं जिन्होंने पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेला है. मुहम्मद अब्बास के पिता अजहर अब्बास ने पाकिस्तान के लिए 1994/95 से लेकर 2003/04 फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेले थे. अज़हर अब्बास, जिन्होंने 45 प्रथम श्रेणी मैच खेले, अपने परिवार के साथ न्यूजीलैंड चले गए, जहां उन्होंने ऑकलैंड और वेलिंगटन के लिए खेलते हुए अपना क्रिकेट करियर जारी रखा. अब वे फायरबर्ड्स के सहायक कोच हैं.
14 साल की उम्र तक मुहम्मद अब्बास ने टी-20 क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी से तहलका मचा दिया. टी-20 में उनके नाम पहले ही सात शतक हैं फोर्ड ट्रॉफी में उनके शानदार प्रदर्शन, जहां उन्होंने 42.50 की औसत से 340 रन (वेलिंगटन के लिए सबसे ज्यादा) बनाए और पांच विकेट लिए, ने उन्हें वनडे टीम में जगह दी. फरवरी में अपने हालिया परफॉर्मेंस के कारण मुहम्मद को न्यूजीलैंड की वनडे टीम में मौका मिला.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं