विज्ञापन
This Article is From Jul 18, 2022

पंत और पंड्या के दम पर भारत को मिली ऐतिहासिक जीत, धोनी की बीवी भी हुईं खुश, दोनों को बताया अपना 'फेवरेट'

Sakshi Dhoni react on India victory: भारत की इंग्लैंड (ENG vs IND 3rd ODI)  पर ऐतिसाहिक सीरीज जीत के बाद भारतीय फैन्स गदगद हैं तो वहीं धोनी की वाइफ साक्षी (MS Dhoni wife Sakshi Dhoni) भी अपनी खुशी नहीं छूपा पाईं हैं

पंत और पंड्या के दम पर भारत को मिली ऐतिहासिक जीत, धोनी की बीवी भी हुईं खुश, दोनों को बताया अपना 'फेवरेट'
पंत और पंड्या के दम पर भारत को मिली ऐतिहासिक जीत

Sakshi Dhoni react on India victory: भारत की इंग्लैंड (ENG vs IND 3rd ODI)  पर ऐतिसाहिक सीरीज जीत के बाद भारतीय फैन्स गदगद हैं तो वहीं धोनी की वाइफ साक्षी (MS Dhoni wife Sakshi Dhoni) भी अपनी खुशी नहीं छूपा पाईं हैं. दरअसल साक्षी ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर हार्दिक और पंत (Hardik Pandya And Rishabh Pant) की बल्लेबाजी का वीडियो शेयर कर जीत का जश्न मनाया है. वीडियो शेयर कर  साक्षी ने दोनों को अपना 'फेवरेट' बताया है. दरअसल साक्षी ने इंस्टास्टोरी पर पंत और हार्दिक की बल्लेबाजी का वीडियो शेयर किया और कैप्शन में फेवरेट लिखा है और साथ ही भारत के तिरंगे की तस्वीर भी शेयर की है. 

dd1i205o

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में हार्दिक पंड्या ने ऑलराउंड प्रदर्शन और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (नाबाद 125) रन बनाकर टीम को जीत दिलाने में सफलता हासिल की. बता दें कि पंत का यह वनडे में पहला शतक है. भारत की टीम तीसरा वनडे मैच 5 विकेट से जीतने में सफल रही है.  भारत ने पहला वनडे 10 विकेट से जीता था जबकि दूसरे वनडे में इंग्लैंड ने 100 रन की जीत से बराबरी हासिल की थी.

मैच के दौरान पंड्या ने पहले 24 रन में चार विकेट झटककर अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और फिर 71 रन की अर्धशतकीय पारी खेली जिसमें 10 चौके जड़े थे. पंत ने 113 गेंद में 16 चौके और दो छक्के लगाये.जिसमें उन्होंने 42वें ओवर में डेविड विली पर लगातार पांच चौके भी जड़े.

इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी के लिए कहा था. इंग्लैंड को 45.5 ओवर में 259 रन पर समेटने के बाद भारत ने यह लक्ष्य 42.1 ओवर में हासिल कर मैच जीतने के साथ ही सीरीज 2-1 से अपने नाम करने में सफलता हासिल कर ली.

* Eng vs Ind 3rd ODI: तीसरे वनडे ऋषभ के बल्ले से निकला तूफान, तो सोशल मीडिया बोला-पंत तुझे सलाम 

हार्दिक पांड्या इस फैसले से एकदम अवाक था, रवि शास्त्री का खुलासा

Eng vs Ind 3rd ODI: जडेजा के इस सुपर से ऊपर कैच ने इंग्लैंड के बड़े स्कोर की उम्मीदों पर पानी फेर दिया, video  

क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: