विज्ञापन
This Article is From Jul 15, 2017

महेंद्र सिंह धोनी ने अपने ही अंदाज में किया चेन्नई सुपरकिंग्स टीम के आईपीएल में वापसी का स्वागत

शुक्रवार को टीम की वापसी की घोषण के बाद  सीएसके के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इंस्टाग्राम पर इस बात की जानकारी ही नहीं दी बल्कि एक शानदार पीले रंग की टी-शर्ट के साथ फोटो भी शेयर की है.

महेंद्र सिंह धोनी ने अपने ही अंदाज में किया चेन्नई सुपरकिंग्स टीम के आईपीएल में वापसी का स्वागत
चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी... (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: चेन्नई सुपरकिंग्रस (CSK) पर प्रतिबंध के दो साल पूरे हो गए हैं. फैंस, टीम के खिलाड़ी और अधिकारी इस टीम को आईपीएल में एक बार फिर देखना चाहते हैं. शुक्रवार को टीम की वापसी की घोषण के बाद  सीएसके के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इंस्टाग्राम पर इस बात की जानकारी ही नहीं दी बल्कि एक शानदार पीले रंग की टी-शर्ट के साथ फोटो भी शेयर की है.

इस जर्सी में 7 नंबर लिखा हुआ और साथ ही लिखा है, 'थला'. यानी लीडर या कहें बॉस. चेन्नई की टीम के बाहर होने के बाद धोनी राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के साथ जुड़े थे जो 2017 में आईपीएल के फाइनल में पहुंची थी और केवल एक रन के अंतर से मुंबई से हार गई. 

 
 

A post shared by @mahi7781 on


बता दें कि चेन्नई के साथ राजस्थान रॉयल्स की टीम पर भी प्रतिबंध लगा था.  यह प्रतिबंध 2013 के आईपीएल में बैटिंग और स्पॉट फिक्सिंग के आरोप लगने के बाद लगा था. सुप्रीम कोर्ट ने टीम पर लगे आरोपों को सही पाया था.  चेन्नई में धोनी एक सुपरस्टार बन चुके हैं इसलिए यह कोई आश्चर्य नहीं कि धोनी ने इस प्रकार से चेन्नई सुपरकिंग्स की वापसी का स्वागत किया है.  धोनी की कप्तानी में चेन्नई ने 2010 और 2011 का आईपीएल का टाइटल जीता था और दो बार  यानी 2010 और 2014 में चैंपियंस लीग टी20 का खिताब जीता.

 जानिए कप्तान धोनी के साथ क्या होने जा रहा है जो पिछले आठ सालों में नहीं हुआ
चेन्नई सुपरकिंग्स को भुला नहीं सकता पर पुणे के लिए जी-जान लगा दूंगा : महेंद्र सिंह धोनी
दो साल IPL में नहीं खेलेंगी CSK और राजस्थान रॉयल्स, 2 नई टीमें होंगी शामिल
सुप्रीम कोर्ट ने चेन्नई सुपर किंग्स से जुड़ी BCCI की पुनर्विचार याचिका खारिज की
CSK-RR पर 2 साल का बैन, मयप्पन -कुंद्रा आजीवन प्रतिबंधित, फैसले की 10 खास बातें


बीसीसीआई ने भी दोनों टीमों की वापसी का स्वागत किया है. अपने एक बयान में बीसीसीआई पदाधिकारी और आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला ने कहा कि हम दोनों ही टीमों का स्वागत करते हैं.


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com