
Saeed Ajmal on MS Dhoni: पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर सईद अजमल ने धोनी को लेकर एक खास बय़ान दिया है जिसने फैन्स के बीच सनसनी मचा रखी है. दरअसल, अजमल ने कहा है कि भारत के खिलाफ मैच के दौरान उनके साथ ज्यादती की गई थी और मैन ऑफ द मैच का अवार्ड मुझे न देकर धोनी को दे दिया गया था. पाकिस्तानी पूर्व स्पिनर ने नादिर अली पॉडकास्ट में धोनी को लेकर ऐसा बयान दिया और पूरे क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया है. नादिर अली पॉडकास्ट में सईद अजमल ने कहा, "साल 2013 में इंडिया के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे में मैंने पूरी इंडियन टीम को 175 पर ऑलआउट कर दिया था. मैंने भारत में भारत के खिलाफ एक ही सीरीज खेली थी 2013 में, उसमें हमने भारत को दोनों मैच में हराए. मैंने उस दौरान शानदार गेंदबाजी की थी. तीसरे मैच में मैंने 5 आउट किए थे. मेरी बेस्ट बॉलिंग थी भारत के खिलाफ करियर की. 175 क्या स्कोर होता है. लेकिन हम वह मैच हार गए थे. लेकिन मैन ऑफ द मैच का अवार्ड मुझे नहीं बल्कि धोनी को दे दिया गया. उसने सिर्फ 18 से 20 रन बनाए होंगे और साथ ही उसने 2 कैच भी छोड़े थे. मुझे लगता है कि मेरा बैडलक था."
सईद अजमल ने आगे कहा कि, "मैन ऑफ द मैच का क्या मतलब है, पूरे मैच में जिसकी परफॉर्मेंस सभी से बेहतर हो उसे मैन ऑफ द मैच का अवार्ड दिया जाता है. उस मैच में मैंने 5 आउट किए लेकिन मैन ऑफ द मैच धोनी को दे दिया गया था. अजमल ने कहा कि, मुझे लगता है कि धोनी को कैच छोड़ने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया था. उसने 18 से 20 रन बनाए और मैन ऑफ द मैच दे दिया गया. यह तो मेरे साथ ज्यादती हुई."
बता दें कि अजमल जिस मैच की बात कर रहे हैं वह पाकिस्तान के 2012-13 के भारत दौरे का है. तीसरे वनडे में भारत ने 167 रन (175 नहीं) बनाए थे लेकिन फिर भी भारतीय टीम पाकिस्तान को 10 रन से हराने में सफल रहा था. भारत के लिए धोनी ने सर्वाधिक 36 रन (18-20 नहीं) बनाए थे जबकि अजमल ने 5 विकेट हासिल किए थे.
--- ये भी पढ़ें ---
* बेयरस्टो स्टंपिंग विवाद पर मैकुलम के रिएक्शन ऑस्ट्रेलिया के कोच मैकडोनल्ड हुए निराश
* VIDEO: जॉनी बैर्यस्टो के आउट होने से पैदा हुआ विवाद, गंभीर, अश्विन की राय एकदम उलट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं