विज्ञापन
This Article is From Feb 04, 2017

क्रिकेट फैन्स के दो चहेते चेहरे : एम एस धोनी पहुंचे अपने पुराने साथी वीरेंद्र सहवाग से मिलने

क्रिकेट फैन्स के दो चहेते चेहरे : एम एस धोनी पहुंचे अपने पुराने साथी वीरेंद्र सहवाग से मिलने
धोनी और सहवाग की इस तस्वीर को ट्विटर पर 9 हज़ार से ज्यादा बार लाइक किया गया
झज्जर: महेंद्र सिंह धोनी इन दिनों काफी हल्का महसूस कर रहे होंगे. कप्तानी का बोझ कंधे से हटने के बाद अब पूर्व स्किपर थोड़ा वक्त क्रिकेट के मैदान से बाहर भी गुज़ार पा रहे हैं. इसी दौरान धोनी अपने पूर्व साथी वीरेंद्र सहवाग की खेल अकादमी भी पहुंचे जो हरियाणा के झज्जर जिले में है. सहवाग इंटरनेशनल स्कूल में धोनी ने अपने बचपन की कुछ यादें साझा की और मैच में मिली बेहतरीन जीतों की कहानी भी सबको सुनाई. इसके अलावा उन्होंने छात्रों को विकेटकीपिंग के गुर भी सिखाए. उधर सहवाग ने भी धोनी का शुक्रिया अदा किया और ट्वीट किया कि वह तहेदिल से उनके आभारी हैं.
 
 
 
गौरतलब है कि धोनी ने जनवरी के महीने में कप्तानी के पद से इस्तीफा दे दिया था लेकिन इसके बावजूद वह क्रिकेट प्रशंसकों के बीच काफी लोकप्रिय हस्ती बने हुए हैं. टीम इंडिया को अब बांग्लादेश के खिलाफ बेंगलुरू में टेस्ट मैच में भिड़ते हुए देखा जा सकेगा जो 9 फरवरी से शुरू हो रहा है. इसके अलावा 23 फरवरी से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरिज़ खेली जाएगी. हालांकि धोनी को इस सीरिज़ में नहीं, बल्कि जून में इंग्लैंड में होने वाली आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी में ही देखा जा सकेगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com