विज्ञापन
This Article is From Nov 25, 2015

धोनी ने नीता अंबानी और अभिषेक बच्चन के साथ देखा मैच, सेल्फी की शेयर, देखें तस्वीरें

धोनी ने नीता अंबानी और अभिषेक बच्चन के साथ देखा मैच, सेल्फी की शेयर, देखें तस्वीरें
जीत की खुशी मनाते धोनी और अभिषेक, साथ हैं नीता अंबानी (फोटो धोनी के Facebook पेज से)
इंडियन सुपर लीग 2015 में इंडियन क्रिकेट टीम के सितारों का पहुंचना जारी है। सुरेश रैना के बाद अब टीम इंडिया के वनडे और टी-20 कैप्टन एमएस धोनी भी आईएसएल का मैच देखने पहुंचे। चेन्नई और दिल्ली के बीच खेले गए इस मैच को देखने के लिए धोनी के साथ बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी भी मौजूद रहीं।

नीता फुटबॉल को लंबे समय से प्रमोट कर रहीं हैं। नीता को धोनी के साथ सेल्फी लेते भी देखा गया। इनके अलावा बॉलीवुड स्टार अभिषेक बच्चन भी मौजूद थे। गौरतलब है कि धोनी और अभिषेक आईएसएल की टीम चेन्नईयन एफसी के सहमालिक हैं।

एमएस धोनी और नीता अंबानी दोनों ने अपनी सेल्फी सोशल मीडिया पर शेयर की। नीता ने धोनी के साथ अपनी सेल्फी ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा- 'कैप्टन कूल के साथ सेल्फी'।
 
जीत गई अभिषेक-धोनी की टीम

अभिषेक और धोनी की टीम चेन्नईयन एफसी ने इंडियन सुपर लीग 2015 के इस लीग मैच में दिल्ली डायनामोज को 4-0 से हराया। दिल्ली के लिए जेजे ने दो गोल दागे, जबकि कोलंबिया के मंदोजा वैलेंशिया और ब्राजीली मिडफील्डर ब्रूनो पेलिस्सरी ने एक-एक गोल किए। भारतीय फॉरवर्ड जेजे लालपेखलुआ के शानदार दो गोलों के दम पर मेजबान चेन्नई अपने 12वें मुकाबले में पांचवी जीत दर्ज करने के बाद अंकतालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गई है।
 
जीत के बाद अभिषेक ने चेन्नईवासियों का टीम के सपोर्ट के लिए शुक्रिया अदा किया-
 

Nothing but Love and Respect to all the @chennaiyinfc that came and supported us last night. Despite the flooding in Chennai you guys came and supported. This win is dedicated to you. Thank you. #supermachans

Posted by Abhishek Bachchan on Tuesday, November 24, 2015
 
फुटबॉल मैच के दौरान अभिषेक बच्चन (फोटो Jessie Jebraj के फेसबुक पेज से साभार)
 
एक मैच में टीम का उत्साह बढ़ाते अभिषेक बच्चन (फोटो - Poonam Bhuwalka के फेसबुक पेज से साभार)

पत्नी संग रैना भी गए थे मैच देखने
टीम इंडिया के धुरंधर बल्लेबाज सुरेश रैना भी हाल ही में पुणे और दिल्ली के बीच हुए फुटबॉल मैच को देखने के लिए पत्नी प्रियंका के साथ पहुंचे थे। रैना और उनकी पत्नी इंडियन सुपर लीग 2015 के इस मैच में दिल्ली डायनामोज टीम को सपोर्ट करते नजर आए थे। इस अवसर पर रैना ने फैन्स के साथ सेल्फी भी ली थी।
 
आईएसएल मैच के दौरान सुरेश रैना और उनकी पत्नी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एमएस धोनी, नीता अंबानी, अभिषेक बच्चन, इंडियन सुपर लीग 2015, MS Dhoni, Nita Ambani, Abhishek Bachchan, Indian Super League 2015, ISL, Football
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com