विज्ञापन
This Article is From May 11, 2024

धोनी का बीच मैदान में पैर छूने वाला शख्स हुआ गिरफ्तार, जानें कौन सा लगा है केस

College Student Arrested For Criminal Trespassing: जीटी बनाम सीएसके मुकाबले के दौरान धोनी से मिलने के लिए एक फैन ने सारी सुरक्षा व्यवस्थाओं को तोड़ दिया था और मैदान में जाकर माही के पैरों में लेट गया था.

धोनी का बीच मैदान में पैर छूने वाला शख्स हुआ गिरफ्तार, जानें कौन सा लगा है केस
MS Dhoni

College Student Arrested For Criminal Trespassing: आईपीएल 2024 का 59वां मुकाबला 10 मई को गुजरात और चेन्नई के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था. इस मैच में जब खेल रुका हुआ था तब मैदान में एक अजीबोगरीब हादसा देखने को मिला. धोनी से मिलने के लिए एक फैन ने सारी सुरक्षा व्यवस्थाओं को तोड़ दिया और मैदान में जाकर माही के पैरों में लेट गया. इस दौरान धोनी को भी अपने इस जबरा फैन के साथ प्यार जताते हुए देखा गया. 

खैर यह मामला मैदान तक ही सीमित नहीं रहा. फैंस को इस हरकत के लिए जेल की भी हवा खानी पड़ी है. बताया जा रहा है कि युवा फैन गुजरात के भावनगर का रहने वाला है. उसकी पहचान जय भारत के रूप में हुई है. मौजूदा समय में वह पढ़ाई कर रहा है और बीए अंतिम वर्ष का छात्र है. 

पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए अहमदाबाद के एसीपी दिग्विजय सिंह राणा ने शनिवार (11 मई) को बताया कि आरोपी छात्र के खिलाफ अतिक्रमण और अवैध प्रवेश का मामला दर्ज किया गया है. 

राणा ने कहा, 'कल गुजरात टाइटंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स मुकाबले के दौरान एक कॉलेज छात्र मैदान में कूद पड़ा था और उसने कुछ देर तक दौड़ भी लगाई थी. यह वाक्या ब्रेक के दौरान दिखा, जब आरोपी ने धोनी से मिलने की कोशिश की. हालांकि, मौके पर मौजूद कांस्टेबलों ने उसे पकड़ लिया.'

एसीपी दिग्विजय का कहना है, 'प्रारंभिक जांच में हमने पाया है कि उसका मैदान में कोई अपराध करने का इरादा नहीं था. यही वजह है कि हमने उसके खिलाफ मैच के दौरान अतिक्रमण और अवैध प्रवेश का मामला दर्ज किया है.'

यह भी पढ़ें- VIDEO: बस गेंद देखते रह गए नरेन, बुमराह का ऐसा क्लीन बोल्ड शायद ही आपने कभी देखा होगा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com