विज्ञापन
This Article is From Sep 21, 2016

विजडन की सर्वकालीन भारतीय एकादश में सनी, सचिन, कपिल जैसे दिग्‍गज, कप्‍तान चुने गए धोनी..

विजडन की सर्वकालीन भारतीय एकादश में सनी, सचिन, कपिल जैसे दिग्‍गज, कप्‍तान चुने गए धोनी..
धोनी और कुंबले, दोनों ही इस टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
भारत के 500वें टेस्‍ट के पहले चुनी गई है यह टीम
कोहली और गांगुली को इस टीम में स्‍थान नहीं मिला
तेज गेंदबाजी में कपिल के सहयोगी हैं श्रीनाथ व जहीर
नई दिल्‍ली.: महेंद्र सिंह धोनी को क्रिकेट पत्रिका विजडन द्वारा सर्वकालिक भारतीय टेस्ट एकादश टीम का कप्तान चुना गया है. कानपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ गुरुवार से शुरू होने वाले भारत के 500वें टेस्ट से पहले यह टीम चुनी गयी है. टीम के सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर और वीरेंद्र सहवाग हैं जिनके बाद राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, आल राउंडर कपिल देव और धोनी विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. इसी तरह क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया की ओर से चुनी गई सर्वकालीन श्रेष्‍ठ भारतीय टीम में भी विराट कोहली को स्‍थान नहीं दिया गया है.

मौजूदा टेस्‍ट टीम के कप्‍तान विराट कोहली को इस टीम में स्‍थान नहीं मिला है. विराट के अलावा भारत के एक अन्‍य कप्‍तान सौरव गांगुली भी इस टीम में जगह नहीं बना सके हैं इस टीम में जगह बनाने वाले गेंदबाज अनिल कुंबले, जवागल श्रीनाथ, जहीर खान और बिशन सिंह बेदी हैं. 12वें खिलाड़ी मोहम्मद अजहरूद्दीन हैं.

विजडन टेस्ट एकादश :  सुनील गावस्कर, वीरेंद्र सहवाग, राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण, कपिल देव, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), अनिल कुंबले, जवागल श्रीनाथ, जहीर खान, बिशन सिंह बेदी, मोहम्मद अजहरूद्दीन (12वें खिलाड़ी).

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
विजडन, सर्वकालिक भारतीय टेस्‍ट एकादश, महेंद्र सिंह धोनी, कप्‍तानी, 500वां टेस्‍ट, Wisden, All Time Indian Cricket Team, Mahendra Singh Dhoni, Captain, 500th Test