लुसाने:
पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद आसिफ की मैच फिक्सिंग के आरोपों के कारण लगे प्रतिबंध को हटाने के लिए दुनिया में खेलों की सबसे बड़ी अदालत में दायर की गयी अपील पर गुरुवार सुनवाई शुरू हो गई।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने इंग्लैंड में टेस्ट मेचों में सट्टेबाजी के लिए आसिफ पर सात साल का प्रतिबंध लगाया है। इस तेज गेंदबाज ने इसे चुनौती दी थी जिस पर आज खेल पंचाट में सुनवाई हुई।
पंचाट ने कहा कि तीन सदस्यीय पैनल कुछ सप्ताहों के बाद अपना फैसला दे सकता है। आसिफ और पाकिस्तान के उनके दो साथी क्रिकेटरों सलमान बट और मोहम्मद आमिर को इंग्लैंड की अदालत ने स्पॉट फिक्सिंग का दोषी पाया था। इसके बाद इन तीनों को जेल भेज दिया गया था।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने इंग्लैंड में टेस्ट मेचों में सट्टेबाजी के लिए आसिफ पर सात साल का प्रतिबंध लगाया है। इस तेज गेंदबाज ने इसे चुनौती दी थी जिस पर आज खेल पंचाट में सुनवाई हुई।
पंचाट ने कहा कि तीन सदस्यीय पैनल कुछ सप्ताहों के बाद अपना फैसला दे सकता है। आसिफ और पाकिस्तान के उनके दो साथी क्रिकेटरों सलमान बट और मोहम्मद आमिर को इंग्लैंड की अदालत ने स्पॉट फिक्सिंग का दोषी पाया था। इसके बाद इन तीनों को जेल भेज दिया गया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं