
- सिराज ने बुमराह की अनुपस्थिति में ओवल टेस्ट में गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करते हुए टीम को जीता दिया.
- सिराज ने इस सीरीज में सबसे अधिक ओवर गेंदबाजी की और कुल 23 विकेट लेकर टीम का अहम योगदान दिया.
- ओवल टेस्ट में सिराज ने नौ विकेट लिए और मैन ऑफ द मैच बनने के साथ जीत का नायक बने
India vs England 5th Test 5th Day, Mohammed Siraj: हावर्ड फास्ट के मशहूर उपन्यास 'स्पार्टकस' में नायक स्पार्टकस कहता है, 'वी आर ब्रदर्स- हम भाई हैं.' जसप्रीत बुमराह की ग़ैरमौजूदगी में मो. सिराज द ओवल पर अपने साथी गेंदबाज़ों का बड़ा भाई बनकर सिराज-आकाश-प्रसिद्ध की तिकड़ी की टीम बना दी. लड़ते रहे और ज़बरदस्त जीते. जो रूट के मुताबिक विपक्षी टीम के लिए अपने चेहरे पर एक 'फेक गुस्सा' (ज़बरदस्ती का गुस्सा) भी ओढ़े रखा. सिराज टीम की गेंदबाज़ी यूनिट के लीडर बने रहे.
'सिराज हैं किसी भी कप्तान का सपना'
कप्तान शुभमन गिल मो. सिराज की अहमियत अच्छी तरह समझते हैं. वो कहते हैं,"सिराज किसी भी कप्तान का सपना हैं." सिराज ने सीरीज़ में सबसे ज़्यादा 186 ओवर गेंदबाज़ी की और सबसे ज़्यादा 23 विकेट अपने नाम किए. हर ओवर के दौरेन प्रसिद्ध और आकाश दीप के लिए ढाल और प्रेरणा बने रहे. यही नहीं मैच के दौरान सिराज बाउंड्री पर खड़े होकर दर्शकों से टीम इंडिया के लिए जयकारे लगाने के लिए भी कहते रहे.
पांचवें दिन इंग्लैंड के चार विकेट आउट होने बाक़ी थे और उन्हें सिर्फ़ 35 रनों की ज़रूरत थी. जसप्रीत बुमराह के ना होने पर भी सिराज ने गेंदबाज़ी आक्रमण की अगुवाई की ज़िम्मेदारी संभाली और ओवल की ऐतिहासिक जीत की कहानी लिख डाली.
सुबह मैंने खुद से कहा, 'मैं ही गेम चेंज करुंगा'
मो. सिराज ने मैच के बाद बताया,"आज जब मैं जगा तो मैंने खुद से कहा, मैं ही गेम चेंज करूंगा. फिर मैंने अपना पोन उठाया. गूगल ने इमोटिकॉन इमेज उठाकर उसे अपना वॉलपेपर बनाया." चेतेश्वर पुजारा ने उनसे कहा कि ये ड्रॉ सीरीज़ जीत के ही बराबर है और उन्हें बहुत मज़ा आया.
'पूरा खोल दि पाशा'
लॉर्ड्स टेस्ट के आखिर में मो. सिराज जीत से 23 रन पहले सिरज शोएब बशीर को अपना विकेट दे बैठे. ओवल पर एक बार बाउंड्री पर हैरी ब्रुक का कैच लेकर वो बाउंड्री से स्टेप आउट कर गए.
मगर सिराज है कि मानता नहीं- एक ग्लैडिएटर, एक स्पार्टकस बनकर लड़ते रहे. ओवल पर 9 विकेट लेकर मैन ऑफ़ द मैच भी बने और जीत के नायक भी बने. सिराज कई मौक़ों पर अपने चेहरे को हाथों से छिपा कर अपना दर्द दबाते रहे. मगर अब उनके दमकने का वक्त आ गया है. AIMIM के मुखिया और लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी के शब्दों में,"पूरा खोल दि पाशा."
यह भी पढ़ें: IND vs ENG 5th Test: "आत्मसमर्पण नहीं करेंगे..." ओवल टेस्ट में टीम इंडिया की रोमांचक जीत के बाद गौतम गंभीर का
यह भी पढ़ें: IND vs ENG 5th Test: क्रिकेट का 'सैयारा' शुभमन गिल!
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं