
भारत में इस समय कोरोनावायरस (Coronavirus) के कारण 21 दिन का लॉकडाउन (Coronavirus lockdown) लागू है. ऐसे में खिलाड़ी सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों से जुड़ रहे हैं और साथ ही इस मुश्किल समय में क्या करना चाहिए और क्या नहीं इस बारे में जानकारी दे रहे हैं. वहीं, खाली समय में अपने घरों में रहकर परिवार वालों के साथ समय भी बिता रहे हैं. इन खाली समय में जहां कई खिलाड़ी घर के काम करते नजर आए तो वहीं भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) का अलग अंदाज भी देखने को मिला. शमी इन खाली समय का उपयोग स्केचिंग करते हुए कर रहे हैं. शमी ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वो स्केचिंग करते हुए नजर आ रहे हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो रहा है. शमी ने वीडियो शेयर कर लिखा है, 'सालों बाद कुछ स्केच करने की कोशिश करते हुए, आप क्या सोचते हैं 'आर्टिस्ट शमी' के बारे में'. फैन्स भी ट्विटर पर शमी के इस हुनर को देखकर हैरान हैं और तारीफ में कमेंट करते हुए नजर आ रहे हैं. कई यूजर ने शमी को 'मजनू भाई' कहा. बता दें किफिल्म 'वेलकम' में 'मजनू भाई' का किरदार पेंटिंग बनाता उसी की तर्ज पर फैन्स ने शमी को मजनू भाई करार दिया है.
Can't beat Majnu Bhai.
— Girish Kumar Tak ???????? (@GirishKumarTak) April 9, 2020
She has gone..
— Pain killer (@rvashisth98) April 9, 2020
बता दें कि भारतीय टीम के दूसरे तेज गेंदबाज इशांत शर्मा और बुमराह भी लॉकडाउन के दौरान अपने घरों में रहकर परिवार वालों के साथ क्वालिटी समय बिता रहे हैं. बुमराह एक वीडियो काफी वायरल भी हुआ था जिसमें वो अपने घर के कमरे में पोंछा देते दिखे थे.
Hasen jahan ki sketches bna rhe ho bhai
— Abu Shariq Ansari (@AbuShariqAnsar1) April 9, 2020
भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) तेजी से पैर पसार रहा है. भारत में कोविड-19 (COVID-19) से अब तक 239 लोगों की मौत हो चुकी है और कोरोना संक्रमण के 7,447 मामले (Coronavirus Cases) सामने आए हैं
VIDEO: कुछ दिन पहले ही विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं