विज्ञापन
This Article is From Apr 11, 2020

मोहम्मद शमी बन गए हैं आर्टिस्ट, स्केचिंग करते दिखे, पूछा- कैसा लगा, तो फैन्स बोले- 'मजनू भाई' VIDEO

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) का अलग अंदाज भी देखने को मिला. शमी इन खाली समय का उपयोग स्केचिंग करते हुए कर रहे हैं.

मोहम्मद शमी बन गए हैं आर्टिस्ट, स्केचिंग करते दिखे, पूछा- कैसा लगा, तो फैन्स बोले- 'मजनू भाई' VIDEO
लॉकडाउन में मोहम्मद शमी स्केचिंग कर रहे हैं

भारत में इस समय कोरोनावायरस (Coronavirus) के कारण 21 दिन का लॉकडाउन (Coronavirus lockdown) लागू है. ऐसे में खिलाड़ी सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों से जुड़ रहे हैं और साथ ही इस मुश्किल समय में क्या करना चाहिए और क्या नहीं इस बारे में जानकारी दे रहे हैं. वहीं, खाली समय में अपने घरों में रहकर परिवार वालों के साथ समय भी बिता रहे हैं. इन खाली समय में जहां कई खिलाड़ी घर के काम करते नजर आए तो वहीं भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) का अलग अंदाज भी देखने को मिला. शमी इन खाली समय का उपयोग स्केचिंग करते हुए कर रहे हैं. शमी ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वो स्केचिंग करते हुए नजर आ रहे हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो रहा है. शमी ने वीडियो शेयर कर लिखा है, 'सालों बाद कुछ स्केच करने की कोशिश करते हुए, आप क्या सोचते हैं 'आर्टिस्ट शमी' के बारे में'. फैन्स भी ट्विटर पर शमी के इस हुनर को देखकर हैरान हैं और तारीफ में कमेंट करते हुए नजर आ रहे हैं. कई यूजर ने शमी को 'मजनू भाई' कहा. बता दें किफिल्म 'वेलकम' में 'मजनू भाई' का किरदार पेंटिंग बनाता उसी की तर्ज पर फैन्स ने शमी को मजनू भाई करार दिया है.

बता दें कि भारतीय टीम के दूसरे तेज गेंदबाज इशांत शर्मा और बुमराह भी लॉकडाउन के दौरान अपने घरों में रहकर परिवार वालों के साथ क्वालिटी समय बिता रहे हैं. बुमराह एक वीडियो काफी वायरल भी हुआ था जिसमें वो अपने घर के कमरे में पोंछा देते दिखे थे. 

भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) तेजी से पैर पसार रहा है. भारत में कोविड-19 (COVID-19) से अब तक 239 लोगों की मौत हो चुकी है और कोरोना संक्रमण के 7,447 मामले (Coronavirus Cases) सामने आए हैं

VIDEO: कुछ दिन पहले ही  विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: