
Mohammed Shami Big Statement: चैंपियंस ट्रॉफी का अगला संस्करण 2025 में पाकिस्तान में खेला जाना है, लेकिन उससे पूर्व टीम इंडिया प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान का दौरा करेगी? इसपर विवाद जारी है. भारतीय खिलाड़ी पड़ोसी देश में आए दिन हो रहे वारदातों को देखते हुए सहमे हुए हैं. यही वजह है कि भारतीय खिलाड़ी पाकिस्तान का दौरा करने से कतरा रहे हैं. खैर टीम इंडिया पाकिस्तान दौरे पर जाएगी या नहीं. इसमें काफी वक्त है. उससे पहले ब्लू टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने आगामी दौरे को लेकर बड़ा बयान दिया है.
शुभांकर मिश्रा के साथ उनके यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए उन्होंने कुछ दिलचस्प सवालों का जवाब दिया है. हाल के दिनों में पाकिस्तान की तरफ से भारतीय गेंदबाजों पर काफी कटाक्ष किए गए हैं. यही बात जब शमी से पूछी गई तो उन्होंने उसका मुंहतोड़ जवाब दिया है. इस दौरान शुभांकर मिश्रा ने कहा कि 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी है. आप वहां जाना तो उन्हें बता देना कि रिवर्स स्विंग कैसे होता है.
Mohammed Shami becomes the first Indian player to agree to play Champions Trophy in Pakistan. Congrats to all the cricket fans 🇮🇳🇵🇰❤️❤️❤️
— Farid Khan (@_FaridKhan) July 20, 2024
He says he will come to Lahore and bring his Player of the Match balls from 2023 WC 🔥
[via Shubhankar Mishra YT] @JayShah @BCCI @MdShami11 pic.twitter.com/qRufDsep9f
मिश्रा के इस सवाल का जवाब देते हुए शमी ने कहा, ''हां मैं बताऊंगा उनको.'' इसपर शुभांकर ठहाके लगाकर हंसने लगते हैं. फिर शमी कहते हैं, ''वो बॉल भी साथ लेकर जाऊंगा मैं.'' उनका कहने का मतलब था कि 2023 वर्ल्ड कप में जिन गेंदों से उन्होंने गेंदबाजी की थी. वह साथ लेकर जाएंगे. इस दौरान वहां लोगों को काटकर दिखाएंगे कि इसमें कहां चिप है. कोई मुझे दिखाए.
शमी ने इस दौरान यह भी बताया कि उन्होंने वर्ल्ड कप 2023 में किस गेंद से किस मुकाबले में गेंदबाजी की थी. वो सभी गेंदे उन्होंने अपने पास रखी हुई है. उन्होंने कहा, 'वहां मैं बीच पंचायत में सबके सामने गेंदों को रखूंगा और लोगों से पूछूंगा कि कौन सी गेंद काटनी है. फिर उसमें से वो लोग खोजेंगे.''
यह भी पढ़ें- टीम इंडिया में कौन हैं मोहम्मद शमी का खास दोस्त? स्टार तेज गेंदबाज ने खुद बताया नाम
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं