
- अफगानिस्तान की शपागीजा क्रिकेट लीग 2025 में मोहम्मद नबी और उनके बेटे हसन ईसाखील एक-दूसरे के खिलाफ खेले
- हसन ईसाखील ने आमो शार्क्स की ओर से खेलते हुए अपने पिता की गेंद पर छक्का लगाया
- हसन ने 36 गेंदों में 52 रन बनाए, जिसमें पांच चौके और दो छक्के शामिल थे.
Hassan Eisakhil vs Mohammad Nabi: कभी-कभी क्रिकेट के मैदान पर कुछ ऐसे नजारे देखने को मिलते हैं जिसे देखकर आप यकीन नहीं कर सकते हैं. किसी भी बाप के लिए फक्र की बात होती है कि उसका बेटा उससे ज्यादा नाम कमाए. अब क्रिकेट के मैदान पर कुछ ऐसा हो रहा है. जिसे देखकर दुनिया हैरान है. दरअसल, एक लीग मैच में अफगानिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी मोहम्मद नबी और उनके बेटे हसन ईसाखील दोनों खेल रहे थे. अफगानिस्तान की मशहूर शपागीजा क्रिकेट लीग 2025 में दोनों एक दूसरे के खिलाफ खेल रहे थे. नबी मिस आइनाक नाइट्स की टीम की ओर से तो वहीं, उनके बेटे हसन ईसाखील आमो शार्क्स की ओर से खेले थे.
इस मैच में आमो शार्क्स की ओर से खेल रहे हसन ईसाखील ने अपने ही पिता की गेंद पर दनदनाता छक्का जड़ दिया जिसे देख फैन्स गदगद हो गए. भले ही गेंदबाज के तौर पर नबी का दिल टूट गया होगा लेकिन पिता के तौर पर वह अपने बेटे पर फक्र महसूस कर रहे होंगे. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. (FATHER VS SON)
IT'S FATHER VS SON!!
— ACB Xtra (@acb_190) July 22, 2025
- Hassan Eisakhil welcomed his father Mohammad Nabi with a big six in SCL.🔥😍pic.twitter.com/cH8pohXsXs
मोहम्मद नबी के बेटे ने मचाई खलबली (Mohammad Nabi son viral video)
इस मैच में मोहम्मद नबी के बेटे हसन ईसाखील ने 36 गेंदों में 52 रन बनाए जिसमें 5 चौके और 2 छक्के लगाने का कमाल किया. बता दें हसन ईसाखील का जन्म 28 जुलाई 2006 को हुआ. वह एक आक्रामक दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं जो अफगानिस्तान U-19, आमो शार्क्स और स्पीनघर टाइगर्स के लिए क्रिकेट खेलते हैं. उनकी बल्लेबाजी काफी आक्रामक है और उम्मीद है कि वो जल्द ही अपने पिता की ही तरह अफगानिस्तान क्रिकेट के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते रहेंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं