
- हरिद्वार में कांवड़ यात्रा के दौरान पूर्व भारतीय कबड्डी कप्तान दीपक हुड्डा गंगा की तेज धार में बह गए थे.
- आपदा राहत दल 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार की टीम ने दीपक हुड्डा को समय रहते बहादुरी से सुरक्षित बाहर निकाला.
- दीपक हुड्डा कबड्डी के पूर्व कप्तान और अर्जुन पुरस्कार विजेता खिलाड़ी हैं, उनकी पत्नी स्वीटी बूरा बॉक्सर हैं.
Haridwar Ganga Rescue Video: कांवड़ यात्रा के दौरान हरिद्वार में उस समय हड़कंप मच गया, जब भारतीय कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान, एशियन गोल्ड मेडलिस्ट और अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित खिलाड़ी दीपक हुड्डा गंगा के तेज बहाव में बह गए. गनीमत रही कि घटनास्थल पर तैनात आपदा राहत दल 40वीं वाहिनी पीएसी, हरिद्वार की टीम ने समय रहते बहादुरी और सूझबूझ का परिचय देते हुए दीपक हुड्डा को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. गंगा की तेज धार में बहते दीपक हुड्डा के रेस्क्यू का वीडियो भी सामने आया है.
यह राहत कार्य तेज बहाव और चुनौतीपूर्ण परिस्थिति में सफलतापूर्वक संपन्न किया गया, जिससे एक अनमोल जीवन सुरक्षित बचाया जा सका.
दीपक हुड्डा का रेस्क्यू ऑपरेशन
— NDTV India (@ndtvindia) July 23, 2025
गंगा में डूबने से बचाए गए अर्जुन पुरस्कार विजेता दीपक हुड्डा, देखिए रेस्क्यू ऑपरेशन का वीडियो#GangaRiver | #RescueOperation | #DeepakHooda pic.twitter.com/2FqhpiOCJJ
दीपक हुड्डा की पत्नी स्वीटी बूरा इंटरनेशनल बॉक्सर
बता दें कि दीपक हुड्डा प्रो कबड्डी के पूर्व कप्तान हैं और भारत को कई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में गौरव दिला चुके हैं. उनकी पत्नी स्वीटी बूरा स्वयं एक इंटरनेशनल बॉक्सर हैं और उन्हें भी अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है. हालांकि कुछ दिनों पहले इस स्पोर्ट्स कपल के रिश्ते में खटास की बात सामने आई थी.
कावड़ मेले के दौरान गंगा नदी में कांवड़ियों के बह जाने की घटनाएं ज्यादा हो जाती हैं. इसलिए हरिद्वार पुलिस द्वारा SDRF हो या फिर जल पुलिस साथ ही PAC को भी अलग-अलग घाटों पर तैनात किया जाता है.
इस साल अभी तक 150 कावड़ियों को बचा चुकी SDRF
इस बार बात अगर एसडीआरएफ की करें तो डेढ़ सौ से अधिक कांवड़ियों को एसडीआरएफ द्वारा अब तक इस कवर मिले दो के दौरान मां गंगा की नदी में डूबने से बचाया जा चुका है. वहीं 2024 कावड़ मेले में ढाई सौ के करीब कांवरियों को एसडीआरएफ द्वारा पावर मेले में डूबने से बचाया गया था.
यह भी पढे़ं - हर की पौड़ी पर गंगा की तेज धार में डूबते युवक को देवदूत बनकर बचाया, देखें- रेस्क्यू का VIDEO
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं