कोरोना वायरस के बीच पाकिस्तानी युवा क्रिकेटर दोस्तों संग पार्टी करता दिखा, फैन्स बोले- 'खुद को..'

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद हसनैन (Mohammad Hasnain) दोस्तों के संग पार्टी करते हुए नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर उनकी कुछ तस्वीर खूब वायरल हुई है जिसमें हसनैन बारबेक्यू पार्टी दोस्तों के साथ कर रहे हैं.

कोरोना वायरस के बीच पाकिस्तानी युवा क्रिकेटर दोस्तों संग पार्टी करता दिखा, फैन्स बोले- 'खुद को..'

पाकिस्तान का युवा क्रिकेटर पार्टी करता दिखा

खास बातें

  • पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद हसनैन पार्टी करते दिखे
  • फैन्स ने कमेंट कर खूब किया ट्रोल
  • अबतक 5 वनडे मैच खेल चुके हैं मोहम्मद हसनैन

पाकिस्तान की टीम जुलाई के अंत में इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली है. जहां पाकिस्तान इंग्लैंड के खिलाफ 3 टेस्ट और 3 टी-20 मैच खेलेगी. उससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने कोरोना के संकट को देखते हुए ट्रेनिंग कैंप को कुछ दिनों के लिए रद्द कर दिया है. इस समय कोरोना वायरस का कहर रूकने का नाम नहीं ले रहा है. पाकिस्तान में भी एक लाख से ज्यादा लोग COVID-19 से संक्रमित हैं. ऐसे में पीसीबी ने कुछ दिनों के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम के ट्रेनिंग कैप को रद्द किया है. यह कैंप इंग्लैंड दौरे के मद्देनजर लगने वाली  थी. वहीं आपको बता दें कि भले ही कोरोना के कहर के कारण क्रिकेटर घरों के अंदर रहकर अपने परिवार वालों के साथ समय बिता रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद हसनैन (Mohammad Hasnain) दोस्तों के संग पार्टी करते हुए नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर उनकी कुछ तस्वीर खूब वायरल हुई है जिसमें हसनैन बारबेक्यू पार्टी दोस्तों के साथ कर रहे हैं.

पार्टी में हसनैन दोस्तों संग तंदूर में कबाब बनाते दिखाई दे रहे हैं. सबसे हैरानी की बात ये है कि सभी लोग जो तस्वीर में नजर आ रहे हैं किसी ने भी चेहरे पर मास्क नहीं लगाया है. सोशल मीडिया पर जैसे ही उनकी तस्वीर वायरल हुई फैन्स उन्हें नसीहत देते नजर आए. अबतक हसैनन ने 5 वनडे मैच पाकिस्तान की ओर से खेले हैं और 5 विकेट लेने में सफल रहे हैं. इसके अलावा हसनैन ने 6 टी-20 इंटरनेशनल मैच अबतक खेले हैं. साल 2019 में शाहजाह वनडे में ऑसट्रेलिया के खिलाफ मैच खेलकर हसनैन ने वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था.

अपने पहले वनडे मैच में हसनैन ने 9 ओवर की गेंदबाजी की थी और 54 रन खर्च किए थे. अपने पहले वनडे में हसनैन को सफलता नहीं मिली थी. मोहम्मद हसनैन (Mohammad Hasnain) को वनडे में पहली सफलता करियर के तीसरे वनडे में मिली थी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दुबई वनडे में हसनैन ने 2 विकेट चटकाए थे. वनडे में हसैनन ने सबसे पहला शिकार ऑस्टेलियाई बल्लेबाज एरोन फिंच का किया था.

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत

बता दें कि इंग्लैंड दौरे के लिए पाकिस्तान बोर्ड ने यूनुस खान को बल्लेबाजी कोच और मुश्ताक अहमद को स्पिन गेंदबाजी कोच पद के तौर पर चुना है. ये दोनों दिग्गज इंग्लैंड दौरे के दौरान पाकिस्तानी टीम के साथ रहेंगे.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर ब़ड़ी बात कही थी.