विज्ञापन
This Article is From May 24, 2016

टेस्ट क्रिकेट ही मेरी डिग्री है, मोहम्‍मद हफ़ीज़ का शहरयार खान को जवाब

टेस्ट क्रिकेट ही मेरी डिग्री है, मोहम्‍मद हफ़ीज़ का शहरयार खान को जवाब
फाइल फोटो
नई दिल्‍ली: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद हफ़ीज़ ने पीसीबी अध्यक्ष शहरयार ख़ान को जवाब देते हुए कहा है कि उन्हें फ़ख़्र है कि वो एक टेस्ट प्लेयर हैं और यही उनकी डीग्री है। पीसीबी चीफ़ शहरयार ख़ान ने कुछ दिनों पहले कहा था कि पाकिस्तान टीम की बुरी हालत इसलिए है क्योंकि उसके ज़्यादातर खिलाड़ी पढ़े-लिखे नहीं हैं। शहरयार के इस बयान को लेकर पाकिस्तान के कई सीनीयर खिलाड़ी नाराज़ नज़र आते हैं।

35 साल के पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेट कप्तान मो. हफ़ीज़ ने कहा कि क्रिकेट अपने-आप में पूर्ण शिक्षा है। वो कहते हैं, "मुझे फ़ख़्र है कि मैं एक टेस्ट क्रिकेटर हूं। टेस्ट क्रिकेट ही मेरी डिग्री है।"

कुछ दिनों पहले पीसीबी अध्यक्ष शहरयार ने बयान दिया था, "इस टीम में मिस्बाह के अलावा कोई ग्रैजुएट खिलाड़ी नहीं है। हाल में ये टीम इस ख़ास वजह से अच्छा नहीं कर पाई।" शहरयार ने ये भी कहा था कि भविष्य में पढ़े-लिखे खिलाड़ियों को तवज्जो दी जाएगी।

47 टेस्ट मैचों में 40.85 के औसत 3350 रन बनाने वाले मो. हफ़ीज़ (9 शतक और 12 अर्द्धशतक) इन दिनों काकुल में चल रहे बूट कैंप का हिस्सा नहीं हैं। बाक़ी पाकिस्तान टीम इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज़ के लिए कैंप में पसीना बहा रही है। लेकिन मो. हफ़ीज़ घुटने की चोट का इलाज करवा रहे हैं। मो. हफ़ीज़ के मुताबिक पीसीबी अध्यक्ष के बयान से कई दूसरे खिलाड़ी भी खुश नहीं हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com