विज्ञापन
This Article is From Sep 26, 2013

मलिक, रज्जाक के साथ खेलने में कोई परेशानी नहीं : हफीज

मलिक, रज्जाक के साथ खेलने में कोई परेशानी नहीं : हफीज
मोहम्मद हफीज
रांची: शोएब मलिक और अब्दुल रज्जाक की पाकिस्तानी टी-20 और वन-डे टीम में वापसी लगभग तय है और मौजूदा टी-20 कप्तान मोहम्मद हफीज ने साफतौर पर कहा है कि उन्हें इन दोनों सीनियर खिलाड़ियों के साथ खेलने में कोई दिक्कत नहीं है।

हफीज ने लाहौर में पत्रकारों से कहा, मैंने हमेशा कहा है कि मैं चयनकर्ताओं के फैसले का सम्मान करूंगा। एक कप्तान के तौर पर मेरा काम अपने खिलाड़ियों से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कराना है। टी-20 रैंकिंग में हमारा नौवें से दूसरे स्थान पर पहुंचना इसका सबूत है। मलिक और रज्जाक ने हाल ही में पीसीबी के कार्यवाहक अध्यक्ष नजम सठी से मुलाकात की। समझा जाता है कि दोनों ने शिकायत की है कि हफीज और वन-डे कप्तान मिसबाह-उल-हक ने उन्हें उचित मौके नहीं दिए।

हफीज ने यह भी कहा कि वह टेस्ट टीम से बाहर होने के लिए मानसिक रूप से तैयार हैं। उन्होंने कहा, ऐसा सभी के साथ होता है और इसे स्वीकार करके और मेहनत करने के लिए तैयार रहना चाहिए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, अब्दुल रज्जाक, Mohammad Hafeez, Shoaib Malik, Abdul Razzaq