विज्ञापन
This Article is From Aug 10, 2022

अजहरुद्दीन ने भारतीय कप्तानों से सजी दीवार पर देखी खुद की तस्वीर, यूं किया रिएक्ट- Video

मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammad Azharuddin)इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं. भारत की जीत हो या हार, सोशल मीडिया पर अपनी राय रखते रहते हैं.

अजहरुद्दीन ने भारतीय कप्तानों से सजी दीवार पर देखी खुद की तस्वीर, यूं किया रिएक्ट- Video
अजहरुद्दीन ने भारतीय कप्तानों से सजी दीवार पर देखी खुद की तस्वीर

मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammad Azharuddin) इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं. भारत की जीत हो या हार, सोशल मीडिया पर अपनी राय रखते रहते हैं. यही नहीं सोशल मीडिया पर भारतीय पूर्व कप्तान अजहर लगातार पुरानी यादों को ताजा करते हुए अपनी पुरानी तस्वीर और वीडियो भी शेयर करते है. अब अजहर ने एक खास वीडियो शेयर किया है जिसे फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं. जो वीडियो अजहर ने शेयर किया है उसमें 1932 से लेकर अब तक के भारतीय कप्तान की तस्वीर दीवार पर लगी हुई है. जिसमें अजहर की भी फोटो है. दरअसल यह वीडियो CCI club India,मुंबई का है, जहां पर भारतीय कप्तानों की तस्वीर दीवार पर लगाई गई है. 

बाबर आजम का विश्व क्रिकेट में एक और हैरत भरा कारनामा, ऐसा कमाल करने वाले वर्तमान में इकलौते क्रिकेटर

बता दें कि कुछ दिन पहले ही अजहर ने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर भी शेयर की थी जिसमें उनके पीछे राज सिंह डूंगरपुर (Raj Singh Dungarpur)की तस्वीर लगी हुई थी. अजहर ने तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा था, 'मिया कप्तान बनोगे? राज सिंह साहब, आज भी याद है जब उन्होंने मुझे 1990 में भारतीय टीम की कप्तानी करने के लिए कहा था. एक उत्कृष्ट व्यक्तित्व जिसने कई क्रिकेटरों को उनके सपनों को हासिल करने में मदद की.'

बता दें कि अजहर को भारत की कप्तानी पहली बार 1989 में मिली थी. अजहर ने अपनी कप्तानी में भारत के लिए 47 टेस्ट खेले और साथ ही उनकी कप्तानी में भारत नमे 174 वनडे मैच खेले थे. अजहर की कप्तानी में भारत को वनडे में कुल 90 मैचों में जीत मिली थी. 

बता दें कि कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय महिला टीम फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार गई और गोल्ड मेडल जीतने से चूक गई. भारतीय महिला टीम को फाइनल में मिली हार के बाद भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने ट्ववीट किया जिसकी खूब आलोचना हुई. दरअसल अजहर ने भारतीय महिला टीम के बल्लेबाजों को हार का जिम्मेदार बताया था और भारत की हार का जिम्मेदार बताया था. अजहर के ट्वीट ने खूब सुर्खियां बटोरी और फैन्स ने भी उस ट्वीट पर खूब रिएक्ट किया. मोहम्मद अजहरुद्दीन के अपने ट्वीट पर लोगों ने प्रतिक्रियां दी और अजहर को बुरा-भला भी कहा.

स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com