
Aisa Cup 2022 में अपने पहले मैच में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया. पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भारत के हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने धमाल मचाते हुए भारत को जीत दिलाई. हार्दिक को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. हार्दिक ने पहले गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट लिए फिर 17 गेंद पर नाबाद 33 रन बनाकर भारत को जीत दिलाई. बता दें कि मैच के बाद हार्दिक ने एक पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया जिसमें उन्होंने अपनी जबरदस्त वापसी का ऐलान किया. हार्दिक ने पोस्ट में लिखा कि, 'वापसी झटके से बड़ी होती है.' हार्दिक के पोस्ट पर पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) ने रिएक्ट किया जिसकी अब खूब चर्चा हो रही है.
Well played brother https://t.co/j9QPWe72fR
— Mohammad Amir (@iamamirofficial) August 29, 2022
हार्दिक द्वारा किए गए कमबैक पोस्ट पर आमिर ने रिएक्ट करते हुए लिखा, 'काफी अच्छा खेले.' सोशल मीडिया पर मोहम्मद आमिर का यह रिएक्शन खूब वायरल हो रहा है. दरअसल 4 साल पहले इसी दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में हार्दिक चोटिल हो गए थे और फिर उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा था. अब एक बार फिर उसी मैदान पर हार्दिक ने जबरदस्त परफॉर्मेंस कर भारत को जीत दिलाई. इसी पोस्ट पर आमिर ने रिएक्ट किया.
बता दें कि साल 2018 के एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान ही हार्दिक गेंदबाजी करते हुए पिच पर ही गिर गए थे, जिसके बाद उन्हें स्ट्रेचर पर से मैदान से बाहर ले जाना पड़ा था. चोट के बाद क्रिकेट के मैदान पर पूर्ण रूप से उन्हें वापसी करने में 4 साल लगे. अपनी इस शानदार वापसी और सफलता का श्रेय हार्दिक ने उन लोगों को दिया जो कैमरे के पीछे रहकर हमेशा उनके साथ रहे.
हार्दिक ने अपनी इस ट्रांसफॉर्मेशन का पूरा श्रेय बैकरूम स्टाफ को दिया है. इन स्टाफों की मदद के कारण ही आज हार्दिक इंटरनेशनल क्रिकेट में धमाल मचा रहे हैं और वर्तमान में वो भारत के सबसे अहम खिलाड़ियों में से एक हो गए हैं.
स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं