विज्ञापन

Sikandar Box Office Collection Day 18: कमाई के लिए हर दिन संघर्ष कर रहा है सिकंदर, सलमान खान की फिल्म ने कमाए इतने रुपये

Sikandar Box Office Collection Day 18: सलमान खान की फिल्म सिकंदर पिछले महीने ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई. सिकंदर के ट्रेलर में भाईजान के एक्शन ने दर्शकों के दिलों का खूब जीता था.

Sikandar Box Office Collection Day 18: कमाई के लिए हर दिन संघर्ष कर रहा है सिकंदर, सलमान खान की फिल्म ने कमाए इतने रुपये
Sikandar Box Office Collection Day 18: कमाई के लिए हर दिन संघर्ष कर रहा है सिकंदर
नई दिल्ली:

Sikandar Box Office Collection Day 18: सलमान खान की फिल्म सिकंदर पिछले महीने ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई. सिकंदर के ट्रेलर में भाईजान के एक्शन ने दर्शकों के दिलों का खूब जीता था. ऐसे में इस फिल्म से फैंस को काफी उम्मीद थी, लेकिन सिकंदर उम्मीद पर खरी नहीं उतरी है. 17 दिन बीत जाने के बाद भी सलमान खान की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ रुपये भी नहीं कमा पाई है. अब सिकंदर के 18वें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ गया है. 

ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क के अनुसार सिकंदर ने अपने 18वें दिन सिर्फ 13 लाख रुपये की कमाई की है. हालांकि यह अभी फिल्म के अनुमानित आंकड़े हैं, जिनमें बदलाव होने की संभावना है. अब तक सिकंदर ने 105 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. एआर मुरुगादॉस द्वारा निर्देशित और साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित इस फिल्म में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, सत्यराज और प्रतीक बब्बर जैसे सितारे मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म को मिले-जुले रिव्यू मिले थे, लेकिन दर्शकों का उत्साह धीरे-धीरे कम होता दिख रहा है. 

वहीं अब सनी देओल की फिल्म जाट भी रिलीज हो गई है. ऐसे में जाहिर है कि सिकंदर की कमाई में अब और बड़ी गिरावट देखने को मिल सकती है. वहीं सिकंदर की गिरती कमाई के बीच हाल ही में अक्षय कुमार ने सलमान खान की तारीफ की है. खिलाड़ी कुमार ने कहा है कि टाइगर जिंदा था और जिंदा रहेगा. अक्षय कुमार ने सलमान खान के लिए यह बात अपनी फिल्म केसरी चैप्टर 2 के प्रमोशन के दौरान कही है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com