
Mohammad Amir Big Statement: विराट कोहली आईपीएल के पहले सीजन से शिरकत कर रहे हैं. टूर्नामेंट का आगाज साल 2008 में हुआ था. उसके बाद से प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के 17 सीजन बीत चुके हैं. मौजूदा समय में 18वां सीजन जारी है. मगर अबतक एक बार भी दिग्गज बल्लेबाज को आईपीएल की चमचमाती हुई ट्रॉफी को उठाने का मौका नहीं मिला है. लोगों को उम्मीद है कि इस बार कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पिछले काफी सालों से चले आ रहे सूखे को समाप्त कर देगी. कुछ ऐसी ही उम्मीद पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद आमिर को भी है. उन्होंने समां टीवी के साथ बातचीत करते हुए अपनी दिल की बात साझा की है.
33 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर का कहना है, 'विराट कोहली की वजह से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मेरी पसंदीदा आईपीएल टीम है. विराट मेरे पसंदीदा खिलाड़ी हैं और विराट आईपीएल ट्रॉफी जीतने के हकदार हैं.'
Mohammad Amir said - "RCB is my favourite IPL team because of Virat Kohli. Virat is my favourite player. And Virat deserves to win the IPL Trophy". (Samaa Sports). pic.twitter.com/6ZG1Khpqmw
— Rio (@CricRio6) April 24, 2025
आपको बता दें कि यह पहली मर्तबा नहीं है जब मोहम्मद आमिर ने विराट कोहली को लेकर अपना प्रेम जाहिर किया है. पहले भी वह स्टार क्रिकेटर के प्रति अपनी भावनाएं जाहिर कर चुके हैं.
आमिर ही नहीं कोहली भी पाकिस्तानी तेज गेंदबाज की कई बार प्रशंसा कर चुके हैं. एक बार उन्होंने पूर्व क्रिकेटर की सराहना करते हुए उन्हें 'शानदार गेंदबाज' करार दिया था.
आईपीएल 2025 में व्यस्त हैं मोहम्मद आमिर
मोहम्मद आमिर मौजूदा समय में आईपीएल के 18वें सीजन में व्यस्त हैं. यहां वह आरसीबी की तरफ से शिरकत कर रहे हैं. टूर्नामेंट में उनकी टीम बेहतरीन प्रदर्शन भी कर रही है.
आईपीएल 2025 के 41 मुकाबले बीत जाने के बाद आरसीबी की टीम अपने आठ मुकाबलों में पांच जीत और तीन हार के बाद 10 अंक (+0.472) लेकर अंकतालिका में चौथे स्थान पर काबिज है.
यह भी पढ़ें- VIDEO: अब किस लड़की के साथ घूम रहे हैं पृथ्वी शॉ? निधि का छलका दर्द, पुरानी गर्लफ्रेंड को मिला धोखा?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं