विज्ञापन
This Article is From Oct 04, 2016

पाकिस्‍तानी गेंदबाज मो. आमिर बीमार मां को देखने स्‍वदेश लौटे, तीसरा वनडे नहीं खेल पाएंगे

पाकिस्‍तानी गेंदबाज मो. आमिर बीमार मां को देखने स्‍वदेश लौटे, तीसरा वनडे नहीं खेल पाएंगे
मोहम्‍मद आमिर (फाइल फोटो)
अबूधाबी.: तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर अपनी मां के गंभीर रूप से बीमार होने के कारण पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच चल रही वनडे सीरीज के बीच में ही स्वदेश लौट गए हैं. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अनुसार यह 24 वर्षीय बायें हाथ का तेज गेंदबाज लाहौर के लिये रवाना हो गया है और इस कारण अबुधाबी में कल वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले तीसरे और अंतिम वनडे मैच में नहीं खेल पाएगा.

पीसीबी ने बयान में कहा, ‘टीम प्रबंधन ने आमिर को स्वदेश लौटने की अनुमति दे दी है ताकि वह गंभीर रूप से बीमार अपनी मां की देखभाल कर सकें. ’ आमिर के हालांकि 13 अक्‍टूबर से शुरू होने वाली तीन टेस्ट मैचों की सीरीज तक वापस टीम से जुड़ने की संभावना है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मोहम्मद आमिर, मां बीमार, तीसरा वनडे, पाकिस्‍तानी तेज गेंदबाज, Mohammad Amir, Sick Mother, 3rd ODI, Pakistani Bowler, वेस्‍टइंडीज, Westindies
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com