
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर लेकर कन्फ्यूजन में पड़ गए हैं. दरअसल आमिर ने ट्विटर पर ट्वीट के जरिए एक तस्वीर शेयर की है जिसमें जो शख्स नजर आ रहा है वो कोहली की तरह दिखता है. ऐसे में आमिर ने उस शख्स की तस्वीर शेयर कर कोहली से सवाल पूछा और कहा, 'भाई यह तुम हो, मैं उलझन में हूं.' आमिर का कोहली को लेकर यह ट्वीट काफी वायरल हुआ है. यहां तक कि क्रिकेट फैन्स भी कमेंट करके काफी मजे रहे हैं. बता दें कि जो तस्वीर आमिर ने शेयर की है वो तुर्की टीवी सीरीज 'दिरिलिस इर्तुग्रल' में किसी एक्टर का है जिसमें कोहली की झलक नजर आ रही है. इस सीरीज में तुर्की एक्टर 'केविट सेटिन गनर' ने 'डोगन बे' का किरदार निभाया है जो दिखने में कोहली जैसा नजर आ रहा है.
@imVkohli brother is it you m confused pic.twitter.com/kbwn31yjT6
— Mohammad Amir (@iamamirofficial) May 15, 2020
गौतरलब है कि इस समय पूरे देश में कोरोना का कहर बरप रहा है, ऐसे में क्रिकेटर घर पर रहकर अपने खाली समय को परिवार वालों के साथ बिता रहे हैं. यही कारण है कि क्रिकेटर इन दिनों सोशल मीडिया पर भी एक्टिव हैं. बता दें कि हाल ही में मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) लाड़ियों को जगह देना चाहते हैं, लेकिन कारण कुछ और ही है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने भी पुष्टि की कि जुलाई में शुरू होने वाले आगामी सत्र के लिये अजहर अली टेस्ट कप्तान जबकि बाबर आजम वनडे और ट्वेंटी20 कप्तान होंगे.
Bhai yeh English show kese dekh raha hai?? Lgta hai urdu dubbed available h
— 6????????1????????9???????????? (@Im619_) May 15, 2020
Second time you have been confused. Everyone knows the first time
— Rahul (@Ittzz_Rahul) May 15, 2020
बता दें कि मोहम्म आमिर ने 28 साल की उम्र में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी जबकि रियाज ने भी पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की राह पर चलते टेस्ट से अनिश्चितकालीन ब्रेक ले लिया था. वहाब भी आमिर की तरह ही टी20 पर ध्यान लगाना चाहते थे और केवल एक फॉर्मेट में खेलने और ध्यान देने की इच्छा ने ही इनसे सालाना कॉन्ट्रैक्ट छीन लिया. वैसे चर्चा तो और भी है.
वहीं, भारत के कप्तान विराट कोहली लॉकडाउन के दौरान अपने घर पर खुद को फिट रखने के लिए रनिंग भी कर रहे हैं. ट्विटर पर कोहली ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें वो अपने घर पर ही रनिंग करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है. गौरतलब है कि 18 मई के बाद भारत में लॉकडाउन के दौरान कुछ छूट देने की बात हो रही है. ऐसे में उम्मीद है कि भारतीय खिलाड़ी घर से बाहर जाकर अभ्यास कर सकेंगे.
VIDEO: विराट कोहली ने कुछ दिन पहले बड़ा बयान दिया था अपने करियर को लेकर.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं