
वोग की कवर फोटो में मिताली राज, शाहरुख खान और नीता अंबानी
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मिताली पहली बार वोग की कवर गर्ल बनी हैं
कवर में शाहरुख खान और नीता अंबानी भी हैं
मिताली फायरब्रांड कप्तान होने के साथ काफी कूल भी हैं
मिताली राज ने स्लीवलेस ड्रेस पहनी, फोटो हो गई ट्रोल
क्रिकेट के मैदान में अपने कूल अंदाज़ के लिए मशहूर फायरब्रांड कप्तान मिताली इस कवर फोटो में गजब की लग रही हैं. फोटो में उनका एटीट्यूड और स्टाइल जबरदस्त है. इस कवर फोटो के अलावा वोग ने दो और कवर फोटो जारी किए हैं जिनमें से एक में ट्विंकल खन्ना, सोनम कपूर, अनुष्का शर्मा और करण जौहर हैं.
वहीं एक अन्य कवर फोटो में देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा, ऑथर पद्मलक्ष्मी व सुपरनोवा के नाम से मशहूर सुपर मॉडल नतालिया वोदियानोवा भी हैं.
थैंक्यू डैड, आपने मुझे क्रिकेट में डाला : मिताली राज
वैसे तो कवर फोटो में नजर आ रहे सारे सितारे जबरदस्त लग रहे हैं, लेकिन पहली बार वोग के कवर में जगह बनाने वाली मिताली का अंदाज जबरदस्त है. फोटो देखकर यह कोई नहीं कह सकता कि मिथाली पहली बार इस फैशन मैगजीन की कवर गर्ल बनी हैं. बहरहाल, मिथाली के जज्बे और एटीट्यूड दोनों को हमारा सलाम.
VIDEO
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं