सिडनी:
माइक हसी ने रविवार को ऑस्ट्रेलिया को श्रीलंका पर तीसरे और अंतिम टेस्ट में पांच विकेट की जीत दिलाते हुए टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा और साथ ही मेजबान टीम को तीन मैचों की शृंखला में क्लीनस्वीप करने में भी मदद की।
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर हसी ने नाबाद 27 रन की पारी खेली, जिससे ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका के 141 रन के लक्ष्य को पांच विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। विजयी रन बनाने वाले मिशेल जॉनसन एक रन बनाकर नाबाद रहे। अंतिम दिन स्पिन गेंदबाजों को मदद कर रही पिच पर बाएं हाथ के स्पिनर रंगना हेराथ ने 47 रन देकर तीन विकेट चटकाए।
मैच में सात विकेट चटकाने वाले ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जैकसन बर्ड को मैन ऑफ द मैच, जबकि कप्तान माइकल क्लार्क को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। इससे पहले अंपायरों ने दर्शकों को हैरानी में डाल दिया, जब उन्होंने उस समय चाय का विश्राम लिया, जब ऑस्ट्रेलिया जीत से सिर्फ पांच रन दूर था। सुबह श्रीलंका की टीम 278 रन पर ऑल आउट हो गई। दिनेश चांदीमल ने पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ खेलते हुए 106 गेंद में 11 चौकों की मदद से नाबाद 62 रन बनाए।
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर हसी ने नाबाद 27 रन की पारी खेली, जिससे ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका के 141 रन के लक्ष्य को पांच विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। विजयी रन बनाने वाले मिशेल जॉनसन एक रन बनाकर नाबाद रहे। अंतिम दिन स्पिन गेंदबाजों को मदद कर रही पिच पर बाएं हाथ के स्पिनर रंगना हेराथ ने 47 रन देकर तीन विकेट चटकाए।
मैच में सात विकेट चटकाने वाले ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जैकसन बर्ड को मैन ऑफ द मैच, जबकि कप्तान माइकल क्लार्क को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। इससे पहले अंपायरों ने दर्शकों को हैरानी में डाल दिया, जब उन्होंने उस समय चाय का विश्राम लिया, जब ऑस्ट्रेलिया जीत से सिर्फ पांच रन दूर था। सुबह श्रीलंका की टीम 278 रन पर ऑल आउट हो गई। दिनेश चांदीमल ने पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ खेलते हुए 106 गेंद में 11 चौकों की मदद से नाबाद 62 रन बनाए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
माइक हसी, माइक हसी का संन्यास, श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया, Mike Hussey, Mike Hussey Retirement, Australia Vs Sri Lanka