विज्ञापन
This Article is From Mar 13, 2021

माइकल वॉन ने 'MI' को बताया टीम इंडिया से बेहतर टीम, वसीम जाफर ने करारा जवाब देकर कर दी बोलती बंद

India Vs England 1st T20I: पहले टी-20 में भारतीय टीम के हार के बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने ट्वीट किया जिसकी भारतीयों ने खूब आलोचना की. दरअसल माइकल वॉन ने मुंबई इंडियंस की टीम कोे भारतीय टीम से बेहतर टी-20 टीम बताया

माइकल वॉन ने 'MI' को बताया टीम इंडिया से बेहतर टीम, वसीम जाफर ने करारा जवाब देकर कर दी बोलती बंद
माइकल वॉन ने भारतीय टीम को बताया बेकार टीम

IND vs ENG: पहले टी-20 में भारतीय टीम को इंग्लैंड ने बेहद ही आसानी के साथ 8 विकेट से हरा दिया. भारतीय टीम के बल्लेबाज पहले टी-20 में बुरी तरह से फ्लॉप रहे. विराट से लेकर ऋषभ पंत जैसे बल्लेबाज इंग्लैंड गेंदबाजों के सामने डटकर नहीं खेल पाए. खासकर जोफ्रा ऑर्चर ने भारतीय बल्लेबाजों की कमर तोड़कर रख दी. ऑर्चर ने पहले टी-20 में 3 विकेट लिए और मैन ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाजे गए. पहले टी-20 में भारतीय टीम के हार के बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने ट्वीट किया जिसकी भारतीयों ने खूब आलोचना की. दरअसल माइकल वॉन ने मुंबई इंडियंस की टीम कोे भारतीय टीम से बेहतर टी-20 टीम बताया. वॉन ने ट्वीट किया और लिखा, 'मुंबई इंडियंस की टीम भारतीय टीम से बेहतर टी-20 टीम है, सिर्फ कह रहा हूं.''

Ind vs Eng: वाशिंगटन सुंदर ने की ऐसी हरकत, बेयरस्टो पर चिल्ला उठे, अंपायर ने रोका..देखें Video

वॉन के ट्वीट के बाद भारतीय फैन्स काफी गुस्से में दिखे, ऐसे में टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने ट्वीट कर उन्हें मुंहतोड़ जवाब देकर फैन्स का दिल जीत लिया. जाफर ने वॉन के ट्वीट पर रिप्लाई किया और लिखा, 'हर क्रिकेट टीम उतनी लकी नहीं है जिसमें चार विदेशी खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल करने की सुविधा हो.'

दरअसल इंग्लैंड की टीम में इस समय चार खिलाड़ी विदेशी मूल के हैं, जोफ्रा ऑर्चर वेस्टइंडीज की ओर से अंडर 19 क्रिकेट खेल चुके हैं तो वहीं जेसन रॉय का जन्म साउथ अफ्रीका में हुआ है. इसके अलावा इंग्लिश कप्तान इयोन मॉर्गेन खुद इंग्लैंड से पहले आयरलैंड की ओर से खेल चुके हैं.

Ind vs Eng: केएल राहुल ने की जबरदस्त फील्डिंग, हवा में उड़कर बचाया छक्का, हैरत में पड़ गया बल्लेबाज..देखें Video

इसके साथ-साथ दिग्गज ऑलराउंडर बेन स्टोक्स का जन्म भी इंग्लैंड में नहीं बल्कि न्यूजीलैंड में हुआ है. इतना ही नहीं क्रिस जॉर्डन भी कैरेबियन मूल  के हैं. ऐसे में जाफर ने इन्हीं उदाहरण को लेकर वॉन के ट्वीट का करारा जवाब देकर भारतीय फैन्स का दिल जीत लिया.

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com