विज्ञापन
This Article is From Jan 07, 2015

टेस्ट मैचों में आजीवन ह्यूज का 'नंबर' पहनेंगे क्लार्क

टेस्ट मैचों में आजीवन ह्यूज का 'नंबर' पहनेंगे क्लार्क

माइकल क्लार्क ने फैसला किया है कि वह टेस्ट क्रिकेट खेलने के दौरान हमेशा 408 नंबर की जर्सी पहनेंगे। फिलिप ह्यूज ऑस्ट्रेलिया की ओर से टेस्ट खेलने वाले 408वें खिलाड़ी थे और इसीलिए यह नंबर उनकी जर्सी पर लिखा रहता था।

माइकल क्लार्क फिलिप ह्यूज को अपना छोटा भाई मानते थे और मैदान पर ह्यूज की मौत से वह आज तक नहीं उबर पाए हैं। माइकल क्लार्क की जर्सी पर वैसे तो 389 नंबर लिखा रहता है लेकिन अब से उनकी जर्सी पर 408 नंबर लिखा हुआ करेगा। क्लार्क ने कहा है कि वह अब कोई भी टेस्ट मैच 408 नंबर की जर्सी पहने बिना नहीं खेलेंगे। बता दें कि 2010 में ह्यूज

को अचानक ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किया गया। ऐसे में सही समय पर उनके कपड़े नहीं पहुंच पाए थे। तब उन्होंने अपना पहला टेस्ट मैच माइकल क्लार्क की 389 नंबर वाली जर्सी पहनकर ही खेला था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
माइकल क्लार्क, टेस्ट क्रिकेट, फिलिप ह्यूज, Michael Clark, Phillip Hughes