क्लार्क ने सभी फॉर्मेट के क्रिकेट से लिया आराम, बिग बैश से भी रहेंगे बाहर

क्लार्क ने सभी फॉर्मेट के क्रिकेट से लिया आराम, बिग बैश से भी रहेंगे बाहर

माइकल क्लार्क (फाइल फोटो)

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने एशेज सीरीज के बाद रिटायरमेंट की घोषणा करने के बाद अब क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से दूर रहने का फैसला कर लिया है।

क्लार्क ने बिग बैश लीग की मेलबर्न स्टार्स टीम से अपना नाता तोड़ लिया है। 34 साल के क्लार्क को बिग बैश लीग की मेलबर्न स्टार्स टीम की कप्तानी करनी थी, लेकिन क्लार्क ने टीम के साथ हुए दो साल के करार से बाहर निकलने का फैसला कर लिया। एशेज टेस्ट सीरीज में 2-3 से हार को लेकर क्लार्क की जमकर आलोचना हुई था।

115 टेस्ट खेल चुके क्लार्क ने एशेज के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। लेकिन ऑस्ट्रेलिया की टी-20 लीग से बाहर होकर उन्होंने साफ़ कर दिया है कि वह फिलहाल इस खेल से दूर रहना चाहते हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

क्लार्क इन दिनों अपनी पत्नी काइलि के साथ यूरोप में छुट्टियां मना रहे हैं। रिटायरमेंट के बाद उनकी योजनाओं को लेकर बहुत कुछ साफ़ नहीं है, लेकिन क्लार्क के 11 साल के करियर पर अचानक विराम लग गया दिखता है।