विज्ञापन
This Article is From Aug 14, 2023

मियामी के फैंस की इस बात से चौंकी चहल ही पत्नी, धनश्री ने पोस्ट कर खास तौर पर किया जिक्र

West Indies vs India, 5th T20I: हालांकि, आखिरी मैच युजवेंद्र चहल के लिए खासी निराशा लेकर आया. और वह बहुत ज्यादा महंगे साबित हुए

मियामी के फैंस की इस बात से चौंकी चहल ही पत्नी, धनश्री ने पोस्ट कर खास तौर पर किया जिक्र
नई दिल्ली:

युजवेंद्र चहल का प्रदर्शन कैसा भी हो, हालात कैसे भी हों, लेकिन यह लेग स्पिनर सोशल मीडिया पर एकदम सक्रिय रहते हैं. और कुछ ऐसा ही उनकी धर्मपत्नी धनश्री वर्मा के बारे में भी कहा जा सकता है. धनश्री ने सोमवार को मियामी में फैंस के लिए स्पेशल पोस्ट किया. विंडीज के खिलाफ रविवार को  लाउड हिल में खेले गए पांचवें टी20 मुकाबले में चहल की पत्नी दर्शकदीर्घा में थीं. धनश्री ने पूरे समय पूरी तन्मयता के साथ मैच पर नजर रखीं और दर्शकों के "समर्पण" ने उनका दिल जीत लिया. 

धनश्री ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा, "मियामी में मैच है. और मैं मियामी के समर्पित और शानदार फैंस को देखकर हैरान हूं."

हालांकि, मैच की बात करें, तो यह मुकाबला उनके पति युजवेंद्र चहल के लिए निराशाजनक रहा. चहल के फेंके 4 ओवरों में उनकी जमकर कुटाई हुई. और इस लेग स्पिनर ने कोटे में 51 रन लुटा दिए. कुल मिलाकर बॉलरों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा और विंडीज ने मुकाबले में भारत को 8 विकेट से मात देते हुए सीरीज पर 3-2 से कब्जा कर लिया. 

इस हार के लिए ब्रैंडन किंग और निकोलस पूरन के बीच 107 रन की  साझेदारी विंडीज की जीत का बड़ा आधार बनी. और इसके चलते मेजबानों ने दो ओवर रहते ही जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया. 
 

--- ये भी पढ़ें ---

* WI vs Ind 5th T20I: सोशल मीडिया ने अपने सबसे चहेते खिलाड़ी को "फिनिश्ड" करार दिया, सारे मौके गंवा दिए
* पाकिस्तान को मिलेगा 'युवराज सिंह', इंजमाम -उल -हक के बेटे की बल्लेबाजी में दिखी भारतीय पूर्व दिग्गज की झलक , Video

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com