विज्ञापन

MI vs PBKS: इतिहास रचने की कगार पर खड़े सूर्यकुमार यादव, सचिन तेंदुलकर का महारिकॉर्ड तोड़ मचाएंगे खलबली

Mumbai Indians vs Punjab Kings: आईपीएल 2025 का 69वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाना है और इस मुकाबले में सूर्यकुमार यादव के निशाने पर बड़ा रिकॉर्ड होगा.

MI vs PBKS: इतिहास रचने की कगार पर खड़े सूर्यकुमार यादव, सचिन तेंदुलकर का महारिकॉर्ड तोड़ मचाएंगे खलबली
Suryakumar Yadav: सूर्यकुमार यादव के निशाने पर बड़ा रिकॉर्ड

Suryakumar Yadav Historic Record for Mumbai Indians: आईपीएल 2025 का 69वां मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाना है और इस मुकाबले में सूर्यकुमार यादव की नजरें इतिहास रचने पर होगी. सूर्यकुमार यादव इस सीजन में शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं. उन्होंने 13 मैचों में 72.87 की औसत और 170.46 की स्ट्राइक रेट से 583 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से चार अर्द्धशतक आए हैं. सूर्यकुमार यादव ने जैसे ही इस सीजन में 500 का स्कोर पार किया था, वैसे ही वो मुंबई के लिए एक सीजन में तीन बार 500 या उससे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बनने का कारनामा कर चुके हैं.

मुंबई इंडियंस के लिए इतिहास रचेंगे सूर्यकुमार यादव

सूर्यकुमार यादव अगर पंजाब किंग्स के खिलाफ 36 रन और बना लेते हैं तो वह आईपीएल के किसी भी सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए किसी सीजन में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. आईपीएल के किसी सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्हें 2010 में 47.5 की औसत और 133 की स्ट्राइक रेट से 618 रन बनाए थे. इस लिस्ट में दूसरे और तीसरे स्थान पर सूर्या ही है. जबकि चौथे स्थान पर सचिन और पांचवें पर लेंडल सिमंस हैं.

मुंबई इंडियंस के लिए किसी सीजन में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज
बल्लेबाजसालरनऔसतस्ट्राइक रेट
सचिन तेंदुलकर201061847.5133
सूर्यकुमार यादव202360543.2181
सूर्यकुमार यादव202558372.9170
सचिन तेंदुलकर201155342.2113
लेंडल सिमंस201554045.0122

टूटेगा विराट कोहली का महारिकॉर्ड!

सूर्यकुमार यादव इस सीजन 5 मौकों पर नाबाद रहे हैं और उनकी कोशिश बाकी बचे मैचों में भी नाबाद रहने और हाई स्कोर करने की होगी. अगर सूर्या ऐसा करते हैं तो वह विराट कोहली के किसी एक सीजन में सबसे अधिक औसत से रन बनाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं. आईपीएल के किसी भी सीजन में कम से कम 500 रन बनाने वाले बल्लेबाजों में सबसे अच्छा औसत का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है, जिन्होंने 2016 में 16 पारियों में 81.1 की औसत से 973 रन बनाए थे. उस दौरान विराट का स्ट्राइट रेट 152 का था. सूर्यकुमार यादव इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर है.

यह भी दिलचस्प है कि सूर्यकुमार यादव आईपीएल के इतिहास में किसी भी सीज़न में 170+ की स्ट्राइक रेट, 70+ की औसत से 500 से अधिक रन बनाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं.

यह भी पढ़ें: IPL 2025: प्लेऑफ से पहले RCB का हिस्सा बना यह धाकड़ गेंदबाज, इतनी प्राइज मनी में टीम ने किया साइन

यह भी पढ़ें: WI vs IRE: वेस्टइंडीज के बल्लेबाज ने मचाई तबाही, तोड़ा ब्रायन लारा-क्रिस गेल का रिकॉर्ड

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com