विज्ञापन
This Article is From Sep 21, 2012

ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय में दो शतकों का रिकॉर्ड मैकुलम के नाम

ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय में दो शतकों का रिकॉर्ड मैकुलम के नाम
पालेकल: न्यूजीलैंड के अनुभवी बल्लेबाज ब्रैंडन मैकुलम शुक्रवार को आईसीसी विश्व ट्वेंटी-20 में 123 रन की विस्फोटकीय पारी खेलकर ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक स्कोर बनाने और क्रिकेट के इस प्रारूप में दो शतक जड़ने वाले पहले क्रिकेटर बन गए।

इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने अपनी इस पारी से ट्वेंटी-20 का रिकॉर्ड तोड़ दिया क्योंकि उनका शतक किसी भी ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय और आईसीसी विश्व ट्वेंटी-20 के छोटे से इतिहास में सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले उन्होंने ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में शतक (नाबाद 116) फरवरी 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्राइस्टचर्च में बनाया था।

ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय में इससे पहले सर्वाधिक स्कोर वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल (जोहांसबर्ग में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2007 आईसीसी विश्व टी20 में 117 रन) और दक्षिण अफ्रीका के रिचर्ड लेवी (इस साल फरवरी में हैमिल्टन में न्यूजीलैंड के खिलाफ नाबाद 117 रन) के नाम था।

गेल ने सबसे पहले 117 रन की पारी खेलकर 2007 विश्व टी-20 में शतक जड़ा था। मैकुलम का आज का शतक आईसीसी ट्वेंटी20 के इतिहास में चौथा सैकड़ा है। मैकुलम की 123 रन की पारी से न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश के खिलाफ विश्व ट्वेंटी-20 में तीन विकेट पर 191 रन का विशाल स्कोर बनाया। उन्होंने बांग्लादेश के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए 58 गेंद की पारी में 11 चौके और सात छक्के जमाए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ICC T-20 World Cup, आईसीसी टी-20 विश्वकप, Century Record, शतक का रिकॉर्ड, ब्रैंडन मैकुलम, Brendon Mccullum