विज्ञापन

VIDEO: स्पीड के सौदागर से होगी आज मुंबई के बल्लेबाजों की भिड़ंत! दनदनाती हुई गेंद से पूरी दुनिया खाती है खौंफ

Mayank Yadav To Play Against Mumbai Indians? लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने मयंक यादव का एक वीडियो साझा किया है. जिसके बाद उम्मीद जताई जा रही है कि आज के मुकाबले में वह मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैदान में उतर सकते हैं.

VIDEO: स्पीड के सौदागर से होगी आज मुंबई के बल्लेबाजों की भिड़ंत! दनदनाती हुई गेंद से पूरी दुनिया खाती है खौंफ
Mayank Yadav

Mayank Yadav To Play Against Mumbai Indians? आईपीएल के 18वें सीजन का रोमांच क्रिकेट प्रेमियों के सिर चढ़कर बोल रहा है. टूर्नामेंट का एक बेहद ही रोमांचक मुकाबला आज (27 अप्रैल) मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुंबई स्थित वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. अहम मुकाबले से पूर्व एलएसजी के बेड़े से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. फ्रेंचाइजी ने युवा तेज तर्रार तेज गेंदबाज मयंक यादव का एक वीडियो साझा किया है. जिसके कैप्शन में लिखा गया है, 'कल दिखेगा ताबड़तोड़ अंदाज.'

लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से साझा किए गए इस वीडियो के बाद लोग कयास लगा रहे हैं कि मुंबई के खिलाफ आज के मुकाबले में मयंक यादव मैदान में उतर सकते हैं. इससे पहले वह खेले गए मुकाबलों से बाहर थे. क्योंकि वह अपनी पीठ और पैर में आई चोट की समस्या से उबरने में लगे हुए थे. 

पिछली बार मैदान में बांग्लादेश के खिलाफ नजर आए थे मयंक 

मयंक यादव पिछले काफी लंबे समय से मैदान से बाहर चल रहे थे. आखिरी बार क्रिकेट प्रेमियों को वह मैदान में टी20 सीरीज के तहत बांग्लादेश के खिलाफ अक्टूबर 2024 में नजर आए थे. इस दौरान उन्होंने अपनी दनदनाती हुई गेंदबाजी से कर किसी को दीवाना बना दिया था. 

स्पीड के सौदागर ने पिछले साल की थी दमदार गेंदबाजी 

इससे पहले आईपीएल 2024 में मयंक यादव ने अपनी दमदार गेंदबाजी से हर किसी को अपना दीवाना बना दिया था. पहली बार वह लोगों की नजर में तब वह आए जब उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ एक मुकाबले में 156.7 किमी प्रति घंटे की स्पीड से गेंद डाली थी. उसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर कभी नहीं देखा.

यही नहीं पिछले साल वह पंजाब किंग्स और आरसीबी के खिलाफ वह बैक-टू-बैक 'प्लेयर ऑफ द मैच' का अवॉर्ड हासिल करने में भी कामयाब रहे. मगर चोट लगने की वजह से वह पिछले साल भी पूरे टूर्नामेंट में शिरकत करने में नाकामयाब रहे. उन्होंने आईपीएल 2024 में कुल तीन मुकाबले खेले थे. इस बीच सात सफलता प्राप्त करने में कामयाब रहे. 

यह भी पढ़ें- Rohit Sharma: आज तक जो कोई भारतीय नहीं कर पाया, रोहित शर्मा के पास वह ऐतिहासिक कारनामा करने का मौका
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: