विज्ञापन
This Article is From Feb 12, 2019

ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन का मिला 'इनाम', इस कंपनी ने किया मयंक अग्रवाल के साथ करार..

ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन का मिला 'इनाम', इस कंपनी ने किया मयंक अग्रवाल के साथ करार..
मयंक अग्रवाल ने ऑस्‍ट्रेलिया में दो अर्धशतक लगाए थे
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ टेस्‍ट में किया था शानदार प्रदर्शन
दो टेस्‍ट मैचों में जड़े थे दो अर्धशतक, बनाए थे 195 रन
आक्रामक शैली में बल्‍लेबाजी करना पसंद है मयंक को
नई दिल्ली:

ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज में ओपनर मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था. सीरीज में उन्‍होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो अर्धशतक जमाए थे. इस प्रदर्शन से प्रभावित होकर टायर निर्माता कंपनी सिएट (CEAT)लिमिटेड ने मयंक (Mayank Agarwal) के साथ करार की घोषणा की है. सिएट से जुड़ने के बाद मयंक अब क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में इसके लोगो वाले बल्ले के साथ खेलते नजर आएंगे. मयंक से पहले रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, ईशान किशन, शुभमन गिल और महिला क्रिकेट टीम की टी-20 कप्तान हरमनप्रीत कौर भी सीएट से जुड़ चके हैं.मयंक अग्रवाल ने अब तक भारत के लिए दो टेस्‍ट खेले हैं जिसमें उन्‍होंने 65 के बेहतरीन औसत से 195 रन बनाए हैं. टेस्‍ट क्रिकेट में दो अर्धशतक बनाने वाले मयंक का सर्वोच्‍च स्‍कोर 77 रन है. मयंक की पहचान आक्रामक शैली में खेलने वाले बल्‍लेबाज की हैं, वे दो टेस्‍ट में हीअब तक 19 चौके और पांच छक्‍के जड़ चुके हैं.

इस वजह से मयंक अग्रवाल की सिर्फ दो टेस्ट के बाद ही हो रही सहवाग के साथ तुलना

वर्ष 2010 में अंडर-19 वर्ल्‍डकप में भारत के लिए सर्वोच्च स्कोरर रहे मयंक (Mayank Agarwal) ने 2017-18 रणजी सीजन में शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने पूरे सत्र में 1000 से अधिक रन बनाए थे. मयंक ने हाल में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट में पदार्पण किया था. उन्होंने अपने पदार्पण मैच की पहली पारी में 76 रन बनाए थे, जो कि ऑस्ट्रेलिया में किसी भी भारतीय क्रिकेटर का पदार्पण में सर्वोच्च स्कोर है.

ऑस्‍ट्रेलियाई कमेंटेटर केरी ओकीफी का भारतीय खिलाड़ि‍यों और फैंस के नाम पत्र, यूं मांगी माफी..

मयंक (Mayank Agarwal) ने इस करार को लेकर कहा, "सिएट के साथ जुड़ने पर मुझे गर्व है. मैदान के अंदर और बाहर, एक ब्रांड के रूप में इसका प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए सम्मान की बात है. सिएट में प्रतिभाशाली और सफल क्रिकेटरों के ग्रुप में शामिल होने के लिए यह मुझे गौरवान्वित कराता है और मेरी जिम्मदारियों का अहसास दिलाता है." प्रबंध संचालक अनंत गोयनका ने कहा, "सिएट ब्रांड का प्रतिनिधित्व करने के लिए एक बेहद प्रतिभाशाली क्रिकेटर मयंक अग्रवाल के साथ जुड़ने से हम बेहद खुश हैं. हमारा मानना है कि मयंक में भारतीय क्रिकेट में एक बड़ा खिलाड़ी बनने के सभी गुण हैं. हम उन्हें अपनी शुभकामनाएं देते हैं और सीएट परिवार में उनका स्वागत करते हैं."  (इनपुट: एजेंसी)

वीडियो: गावस्‍कर बोले, निडर बॉलर हैं कुलदीप और चहल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com