विज्ञापन
This Article is From Feb 22, 2012

पोंटिंग को हटाने पर चयनकर्ताओं पर बरसे हेडन

मेलबर्न: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने रिकी पोंटिंग को एकदिवसीय क्रिकेट टीम से बाहर करने के लिए आज राष्ट्रीय चयनकर्ताओं की कड़ी आलोचना की। पोंटिंग ने मंगलवार को कहा कि वह ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एकदिवसीय क्रिकेट में खेलने की उम्मीद नहीं रखते हैं लेकिन वह टेस्ट क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे।

हेडन ने कहा, ‘‘यह हमारे वर्तमान समय के ब्रैडमैन के साथ शर्मनाक व्यवहार है। मेरे पास बोलने के लिए शब्द नहीं हैं। मैं इस तर्क को नहीं पचा पा रहा हूं कि पोंटिंग को इसलिए बाहर किया गया ताकि हम अगले विश्व कप की तैयारियां कर सकें। ’’ उन्होंने कहा कि पोंटिंग जैसा दूसरा बल्लेबाज ढूंढना बहुत मुश्किल होगा। हेडन ने ‘डेली टेलीग्राफ’ से कहा, ‘‘हम अगला रिकी पोंटिंग ढूंढने के लिए उसे बाहर करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन अभी तक मुझे कोई अगला पोंटिंग नहीं दिखा। इससे ऑस्ट्रेलिया के अन्य क्रिकेटरों के पास क्या संदेश जा रहा है। ’’

हेडन ने कहा, ‘‘आपके पास ऐसा बल्लेबाज है जिसने भारत के खिलाफ आखिरी टेस्ट श्रृंखला में 100 की औसत से रन बनाए और उसके साथ ऐसा व्यवहार किया गया। यह अपमानजनक है। ’’ उन्होंने कहा कि पोंटिंग और सचिन तेंदुलकर पर संन्यास लेने के लिए अनावश्यक दबाव बनाया जा रहा है। हेडन ने कहा, ‘‘ऐसा लगता है कि यह रिकी और तेंदुलकर के खिलाफ अभियान है जिसका कोई मतलब नहीं बनता। रिकी का खेल के प्रति जुनून बेजोड़ है। यह फैसला हमारा खेल जिस चीज के लिये जाना जाता है उसके खिलाफ है। ’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Matthew Hayden, Ricky Ponting, मैथ्यू हैडेन, रिकी पोंटिंग
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com