विज्ञापन
This Article is From Jul 02, 2013

सैमुअल्स ने कहा, वेस्टइंडीज क्रिकेट दोबारा शीर्ष की ओर जा रहा है

सैमुअल्स ने कहा, वेस्टइंडीज क्रिकेट दोबारा शीर्ष की ओर जा रहा है
बल्लेबाज मार्लन सैमुअल्स वेस्टइंडीज क्रिकेट के गौरवपूर्ण दिनों का लुत्फ उठाना चाहते हैं जब टीम अन्य टीमों पर एतरफा जीत दर्ज करे।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
किंग्सटन: बल्लेबाज मार्लन सैमुअल्स वेस्टइंडीज क्रिकेट के गौरवपूर्ण दिनों का लुत्फ उठाना चाहते हैं जब टीम अन्य टीमों पर एतरफा जीत दर्ज करे। सैमुअल्स ने कहा कि मौजूदा टीम का प्रदर्शन इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए सही दिशा में जा रहा है।

दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने जमैका आब्जर्वर से कहा, फिलहाल हमें दुनिया से काफी अधिक सम्मान की उम्मीद है, क्योंकि हमारा क्रिकेट दोबारा शीर्ष पर जा रहा है। वेस्टइंडीज क्रिकेट के बारे में अच्छी चीज यह है कि हम प्रतिस्पर्धा पेश कर रहे हैं और जीत रहे हैं। पहले जैसा नहीं है, जब हम हार रहे थे। सैमुअल्स ने पिछले साल श्रीलंका के कोलंबो में वेस्टइंडीज को टी20 विश्व कप के फाइनल में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मार्लन सैमुअल्स, वेस्टइंडीज, वेस्टइंडीज टीम, Marlon Samuels, West Indies Cricket
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com